एनसीएल में “हिन्दी दिवस” के अवसर पर राजभाषा पखवाड़े का हुआ ई-शुभारंभ, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
228

कार्यालयीन कार्यों को राजभाषा हिन्दी में करने हेतु प्रतिबद्ध है एनसीएल- श्री बिमलेन्दु कुमार- निदेशक(कार्मिक), एनसीएल

भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के निदेशक (कार्मिक) श्री बिमलेन्दु कुमार ने सोमवार को हिन्दी दिवस के अवसर पर 14 से 28 सितंबर तक मनाए जाने वाले “राजभाषा पखवाड़े” का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया |

इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक(तकनीकी/ संचालन) डॉ॰ अनिंद्य सिन्हा , निदेशक(वित्त) श्री राम नारायण दुबे तथा अधिकारी संघ के प्रतिनिधि श्री सर्वेश सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे |
साथ ही मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष एवं समस्त परियोजनाओं से महाप्रबंधक तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े |

इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री बिमलेन्दु कुमार ने कहा कि भारत जैसे अनेकता में एकता वाले देश में हिन्दी भाषा सिर्फ संचार का एक माध्यम नहीं है, बल्कि यह विविध भाषा-भाषी लोगों को जोड़ने में सेतु का कार्य करती है | एनसीएल में अधिकतर कर्मियों की मातृ भाषा हिन्दी होने के कारण उसमें कार्य करना बेहद सरल व सहज हो जाता है | श्री कुमार ने सभी से सरल शब्दों का प्रयोग करते हुए राजभाषा हिन्दी में कार्यालयीन कार्य करने का आग्रह किया | साथ ही राजभाषा संबंधी नियमावलियों के अनुपालन पर ज़ोर देते हुए राजभाषा संबंधी काम में प्रौद्योगिकी के प्रयोग हेतु एनसीएल कर्मियों को प्रोत्साहित किया |

इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा ने कहा कि हिन्दी विश्व में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है जोकि हमारे लिए गर्व का विषय है |

उन्होने सभी से आह्वान किया कि ई-ऑफिस तथा अन्य कार्यालयीन कार्यों को अधिक से अधिक राजभाषा हिन्दी में करने का प्रयत्न करें | श्री सिन्हा ने यह भी कहा कि तकनीकी के माध्यम से कंप्यूटर पर हिन्दी में काम करना बेहद आसान हो गया है जिससे राजभाषा के प्रसार को बल मिलेगा |

इस अवसर पर निदेशक (वित्त) श्री आर॰एन॰ दुबे ने कहा कि आजादी के आंदोलन में हिन्दी ने अलग अलग भाषा बोलने वाले लोगों को जोड़ने का कार्य किया |
हिन्दी भाषा हमारी राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है | एकता श्री दुबे ने आह्वान किया कि “क” क्षेत्र में होने के कारण हम सभी को अधिकतम कार्यालयीन कार्य हिन्दी में ही करने का प्रयास करना चाहिए |

इसके पूर्व समारोह में माननीय गृह मंत्री, भारत सरकार श्री अमित शाह, माननीय संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ,कोल इंडिया के अध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल एवं एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री प्रभात कुमार सिन्हा के हिंदी दिवस के संदेशों का वाचन भी किया गया ।

इन संदेशों में राष्ट्र की सभ्यता, संस्कृति, साहित्य एवं दर्शन के विकास में हिंदी भाषा के योगदान, संवैधानिक प्रावधानों, नई तकनीकों के जरिये हिंदी के सुलभ प्रयोग सहित हिंदी के मौजूदा स्वरूप को रेखांकित किया गया |

एनसीएल मुख्यालय के सीएमडी सभागार में संपन्न इस समारोह में स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन एनसीएल के महाप्रबंधक (राजभाषा) श्री एस.एस. हसन द्वारा किया गया।

गौरतलब है कि कंपनी के समस्त कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों में भी हिंदी दिवस पर राजभाषा पखवाड़े का शुभारंभ हुआ ।

आगामी 28 सितंबर तक चलने वाले पखवाड़े के दौरान कंपनी में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं प्रयोग को बढ़ावा दिए जाने हेतु टिप्पण लेखन, कंप्यूटर पर हिंदी टंकण, निबंध लेखन,स्लोगन, तात्कालिक भाषण जैसी अनेक प्रतियोगिताओं का ई-माध्यम से आयोजन किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here