ऑल इंडिया टूरिस्ट का परमिट लेकर लोकल सवारियां उठाने वाली बस संचालकों की थाना प्रभारी ने ली क्लास,हनुमना से संवाद न्यूज ब्यूरो सम्पति दास गुप्ता की रिपोर्ट

0
627

हनुमना- ऑल इंडिया टूरिस्ट बस सर्विस का परमिट लेकर हनुमना से पुणे, हनुमना से इंदौर व हनुमना से नागपुर आदि शहरों तक जगह-जगह लोकल गुंडों के दम पर नियमित रूप से फिक्स समय पर चलकर जहां लोकल सवारिया उठाकर लोकल परमिट की बस संचालकों के नाक में दम कर रखा है वहीं शासन को भी लाखों के राजस्व का प्रतिमाह चूना लगाने वाले बस संचालकों की हनुमना थाना प्रभारी ने क्लास लेते हुए सख्त निर्देश दिए उल्लेखनीय है कि आभा ट्रैवल्स, मैंगो ट्रैवल्स, विजयंत ट्रैवल्स तथा गुडविल ट्रैवल्स आदि कंपनियों के संचालक ऑल इंडिया टूरिस्ट बस सर्विस का परमिट लेकर नियमित रूप से प्रतिदिन फिक्स समय पर जहां हनुमना से नागपुर, हनुमना से सूरत, हनुमना से इंदौर,व हनुमना से नासिक आदि शहरों की दूरियों की यात्रा करते हुए जगह-जगह रुक कर नियत समय पर सवारियां जहां उठाती है वही सवारियों से मनमाना पैसा भी वसूलते है कोविड-19 का हौवा खड़ा कर प्रत्येक सवारियों से 2 गुना 3 गुना तक पैसा भी वसूलते हैं न ही इनमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता है न ही सवारियों को मास्क के लिए कहा जाता है यहां तक कि स्वयं ही न तो ड्राइवर न ही कंडक्टर तथा न ही क्लीनर मास्क लगाते हैं वही इनकी गुंडागर्दी इस चरण पर होती है कि कोई भी सवारी यदि नियत किराया के बारे में बात करने का दुस्साहस किया तो उसकी सीधे धुनाई इनके गुंडों द्वारा कर दी जाती है इतना ही नहीं इनकी गुंडागर्दी इतनी है कि लोकल परमिट की बसों पर चढ़ने वाली सवारियों को भी बसों से उतार कर अपनी बसों में बिठा लेते हैं यह सब किसकी शह पर हो रहा है आरटीओ विभाग की चढोत्री के दम पर इनकी इतनी बड़ी गुंडागर्दी चल रही है या फिर बेलगाम हो चुके प्रशासन की लापरवाही का फायदा उठाते हुए जहां प्रतिमाह शासन को लाखों के राजस्व का चूना लगा रहे हैं वहीं लोकल परमिट के छोटी पूंजी वाले बस संचालकों की नाक में दम कर रखा है यहां तक कि कितने ऐसे लोकल बस संचालक हैं जो बसें खड़ी कर भूखों मरने के कगार पर पहुंच गए हैं । यद्यपि इस सम्बन्ध मे रीवा एसपी, एसडीओपी मऊगंज ,हनुमना थाना प्रभारी को पूर्व में भी लिखित ज्ञापन सौंपकर बस ऑनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ऐसे बस संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए रोक लगाने की मांग की थी। देर आए दुरुस्त आए आज हनुमना थाना प्रभारी गौरव नेमा ने ऐसे समस्त टूरिस्ट बस संचालकों के कर्मचारियों को बुलाकर हिदायत देते हुए कहा है कि दोस्त परमिट लिए हो तो टूरिस्ट की भांति चलो लोकल बस की भांति चलना है तो नियत दूरी का लोकल परमिट लेकर और नियत किराए के साथ संचालित करो अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी

सम्पति दास गुप्ता, ब्यूरो संवाद न्यूज हनुमना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here