कोविड़ 19 का पालन करते हुए एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष पन्ना आकाश जाटव के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया ।
अजयगढ -अजयगढ महाबिद्यालय के छात्र छात्राओं की ओमिक्रोन व कोरोना वायरस के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा हेतु एनएसयूआई अजयगढ के द्वारा महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में एग्जाम ओपन बुक पद्धति से करवाए जाने को लेकर कुलपति के नाम शासकीय महाविद्यालय अजयगढ़ के प्राचार्य को आकाश जाटव के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया है एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष आकाश जाटव ने बताया कि जिले में लगातार कोविड 19 के संक्रमित लोग निकल कर सामने आ रहे है जिसको देखते हुए सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है हमारे जिले सहित अजयगढ में निरंतर केस बढ़ते जा रहे हैं जिसको देखते हुए छात्र छात्राओं की परीक्षा ऑनलाइन या ओपनबुक प्रणाली से की जाये
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी द्वारा स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षा ऑफलाइन करवाने के आदेश जारी किए गए हैं। यदि परीक्षा ऑफलाइन होती है तो छात्र, छात्राओं व कॉलेज प्रशासन का परिवार भी संक्रमित हो सकता है और उल्लेखनीय है कि RGPV भोपाल ,विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा बढ़ते संक्रमण को देखते हुए परीक्षा ऑनलाइन व ओपनबुक प्रणाली से लेने का निर्णय लिया है। और एनएसयूआई भी यही चाहता है की जल्द ही ओपनबुक पद्धति से परीक्षा कराई जाए अन्यथा मध्यप्रदेश एनएसयूआई उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी ।
उक्त कार्यक्रम में एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष साजिद खान , कॉलेज अध्यक्ष शुभम गर्ग,भानु, महेंद्र, दीपक,धनंजय गुप्ता, कृष्ण कुमार,सचिन, सौरभ, दिव्यांशु, विजय,जितेंद्र,प्रभात ,नागेंद्र,अमन,राधापटेल,आरती,नेहा,सोनू,अंकित,ओमप्रकाश उपस्थित रहे ।