कटरा मे महाविद्यालय खोलने की मांग, उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा गया मांग पत्र,संवाद न्यूज उपसम्पादक शिवरतन नामदेव की रिपोर्ट

कटरा मे महाविद्यालय खोलने की मांग, उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा गया मांग पत्र,संवाद न्यूज उपसम्पादक शिवरतन नामदेव की रिपोर्ट कटरा में महाविद्यालय की है महती आवश्यकता विगत कई वर्षों से कटरा में महाविद्यालय खोलने जाने की उठ रही है मांग लगभग 20-से 25 पंचायतों की किसानो एवं गरीबों की बेटियां हो रही है उच्च शिक्षा से बंचित। कटरा जो रीवा जिला के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र की घाट ऊपर की दस ग्राम पंचायतों का केंद्र बिंदु है ,कटरा बाजार होने के कारण अन्य विधानसभा क्षेत्रों की लगभग 15 ग्राम पंचियतो का भी दैनिक कार्य क्षेत्र कटरा ही है, लेकिन इस क्षेत्र का यह दुर्भाग्य है कि आजादी के 72 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी यहां के रहवासी मूलभूत सुविधाओं से महरूम हैं। न यहां पर स्वास्थ्य सुविधा है और न ही उच्च शिक्षा के लिए कोई ब्यबस्था है। कटरा जो सुविधा विहीन अपने दुर्भाग्य पर आंसू बहा रहा है उसका कारण है इस क्षेत्र का नेता विहीन होना , घाट ऊपर कोई दमदार नेता नहीं बना जो संघर्ष करके इस क्षेत्र को विकास की कड़ी से जोड़ पाता । गौरतलब है कि बिगत 15 -16 वर्षों से पत्रकार शिवरतन नामदेव पत्रकारिता के माध्यम से इस क्षेत्र के विकास के लिए समय समय पर आवाज उठाते रहे हैं लेकिन पूर्व सरकारों ने कभी ध्यान नहीं दिया उसके बावजूद भी श्री नामदेव हिम्मत नहीं हारे और 30 दिसम्वर को उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी के रीवा प्रवास के दौरान कटरा में महाविद्यालय खोलने के लिये मांग पत्र सौंप कर महाविद्यालय खोलने का आग्रह किया।

0
560
शिवरतन नामदेव, उपसम्पादक, संवाद न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here