गोविंदगढ़ ब्यूरो- हनुमान मंदिर प्रांगण ग्राम डीही बजरंगपुर की जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पूर्व विधायक गुढ राजेंद्र मिश्र ने कहा कि धान की खरीदी जले विद्युत विभाग से संबंधित ट्रांसफार्मा एवं इस अंचल में शराबियों के आतंक को एक हफ्ते भर के भीतर समाप्त किया जावेगा हनुमान मंदिर के पास अतिक्रमण एवं बिजी चौराहे पर खड़े रहने वाले मजनू पर तुरंत कार्यवाही की जावेगी श्री मिश्र ने कमलनाथ सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वर्ष भर के भीतर अपने 100 बचन पत्रों में 83 वचन को पूरा कर दिया कांग्रेस की सरकार घोषणाओं की नहीं बल्कि घोषणा को पूरा करने वाली सरकार है इस अवसर पर जिला का किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेंद्र पाठक ने कहा कि गौशाला भवन निर्माण के लिए यदि पंचायतों ने जमीन उपलब्ध कराई तो तुरंत गौशाला भवन का निर्माण प्रारंभ करा दिया जाएगा इस कार्य के लिए धन का आवंटन आड़े हाथ नहीं आवेगा उक्त अवसर पर महेंद्र उपाध्याय,राजेंद्र सोनी, मोतीलाल शुक्ला, लक्ष्मीकांत द्विवेदी,बीएल,संतान बिहारी तिवारी, नंदलाल पटेल, राजेंद्र विश्वरूप, सुरेंद्र पाठक, महेंद्र उपाध्याय, बकुल पटेल पूर्व सरपंच गढ़वा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...