कलेक्टर के निर्देश पर पकड़े गए अबैध रेत से लदे कई वाहन,राजस्व अमले की कार्रवाई, अजयगढ़ से संवाद न्यूज प्रतिनिधि जयराम पाठक की रिपोर्ट
कलेक्टर के निर्देश पर पकड़े गए अबैध रेत से लदे कई वाहन,राजस्व अमले की कार्रवाई, अजयगढ़ से संवाद न्यूज प्रतिनिधि जयराम पाठक की रिपोर्ट अजयगढ़ - बीती रात पन्ना कलेक्टर के निर्देसानुशार अजयगढ़ राजस्व अमले ने बीरा चंदला रोड पर रेत से भरे लगभग 1 दर्जन से अधिक ट्रक एवं डम्फर को जप्त कर थाना अजयगढ़ व बीरा चौकी में खड़ा किया।पकडे गए वाहन छतरपुर जिले के बघारी एवं पन्ना जिले के सुनहरा डंप के रेत भरकर जा रहे थे।राजस्व विभाग की टीम के द्वारा पकडे गए सभी वाहनों के पास खनिज के लीगल पिटपास एवं पिटपास के आधार पर रेत की मात्रा नियमानुसार पाई गई।जिला खनिज अधिकारी द्वारा पकडे गए सभी वाहनों में भरे बालू की नाप वाहन मालिक के सामने की गई जिसमें मात्रा सही रॉयल्टी के अनुषार सही पाई गई।पकडे गए वाहनों के ड्राइवरों व मालिको का कहना है कि खनिज विभाग ने नाप करने के बाद ड्राइवरों से कोरे कागजो पर साइन कराते हुए कहा गया की अग्रिम जांच के बाद पन्ना कलेक्टर निर्णय लेंगे।वही पकडे गए वाहन मालिको का कहना है कि यदि उनके द्वारा शाशन के नियम के मुताबिक चोरी व ओवरलोड रेत नहीं ले जाई जा रही इसके बाद भी उनपर किसी भी प्रकार की अनं लीगल कारवाही या जुर्माना किया जाता है तो वह नियमानुसार कोर्ट जायेंगे।क्योकि उनके वाहनों पर लीगल पिटपास व लीगल रेत की मात्रा पाई गई है। वही सूत्रों के मुताबिक कल रात रेत के वाहन को पकड़ने में नायब तहसीलदार व कुछ बालू माफियायो के बीच गाली गलौच भी चर्चा का विसय बना हुआ है व कुछ बालू से भरे वाहनों के प्रसासन के अधिकारियो के सामने ही छतरपुर जिले की सीमा में भाग जाना भी चर्चा का विसय बना हुआ है।वही दूसरी और एक और चर्चा नगर में काफी चर्चा में हे कि अजयगढ़ पुलिस के द्वारा बालू से भरे अवैध वाहनों पकड़कर पुलिस थाने तो लाया जाता है लेकिन बाद में उन पर थाने से चालानी कार्यवाही कर छोड़ दिया जाता है।चर्चा है कि बालू से सम्बंधित वाहनों पर जुर्माना एवं चालान का अधिकार मध्यप्रदेश में सिर्फ जिला कलेक्टर को हैं लेकिन लोग इस बात मजाक उड़ा रहे हैं कि अजयगढ़ की पुलिस को अलग ही पावर हे इनका कहना है पन्ना क्लेक्टर ने निर्देशन में रेत से भरे ट्रको को पकड़ा गया हे पिटपास की जांच के उपरांत कार्यवाही की जावेगी।