रीवा 30 अप्रैल 2020. कलेक्टर बसंत कुर्रे ने आमजनता से स्वेच्छा से रक्तदान की अपील की है। उन्होंने कहा है कि जिला मुख्यालय में संजय गांधी अस्पताल तथा कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल बिछिया में स्वैच्छिक रक्तदान किया जा सकता है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के कारण स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित नहीं किये जा रहे हैं। इस लिए रक्तदाताओं के लिए इन दोनों अस्पतालों में रक्तदान की व्यवस्था की गयी है।
कलेक्टर ने कहा कि थैलीसीमिया, हीमोफिलिया, कैंसर रोगियों एवं जटिल प्रसव के समय भर्ती महिलाओं को रक्त की जरूरत होती है। रक्तदाता अपने अथवा अपने परिवार के सदस्यों के जन्म दिन तथा अपने पूर्वजों एवं महापुरूषों की पुण्य तिथि पर रक्तदान कर सकते हैं। जो व्यक्ति 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु वर्ग का हो वह नियमित अन्तराल से रक्तदान कर सकता है। रक्तदान से शरीर कई गंभीर रोगों से बचाव में सक्षम हो जाता है। रक्तदान से किसी तरह की शारीरिक दुर्बलता नहीं आती है। रक्तदान महादान है आपका थोड़ा सा रक्त किसी का जीवन बचा सकता है। इसी लिए आमजन स्वेच्छा से रक्तदान करके गंभीर रोगियों के प्राण बचाने में सहयोग प्रदान करें।
कलेक्टर बसंत कुर्रे ने आमजनता से की रक्तदान की अपील
संवाद न्यूज एमडी कमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट