आईसोलेशन सेंटर मे नहीं है खाद्यान्न, प्रभारी ने वरिष्ट अधिकारियों को लिखा पत्र,मामला पन्ना जिले के शाहनगर(पुरैना) का,शाहनगर से संवाद न्यूज ब्यूरो पं. संजय त्रिपाठी की रिपोर्ट

0
394

शाहनगर – कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए शाहनगर जनपद पंचायत के अन्तर्गत जगह जगह आईसोलेशन सेन्टर खोले गये है इसी क्रम मे शाहनगर जनपद पंचायत के अन्तर्गत ग्राम पुरैना मे शासकीय विद्यालय को आईसोलेशन सेन्टर खोला गया है उसके प्रभारी संतान सिह प्रभारी प्राचार्य को बनाया गया लेकिन उनके संचालन के लिए खाद्य आपूर्ति ना मिलने के कारण प्रभारी द्वारा जनपद शिक्षा केन्द्र शाहनगर को पत्र लिख आपनी असमर्थता दिखायी है

अध्यक्ष खाद्य आपूर्ति खण्यस्तरीय सतर्कता समिति अध्यक्ष जनपद पंचायत शाहनगर ने ग्राम पंचायत पुरैना के स्कूल में आइसोलेट 51 लोगों की ब्यवस्थाओं को लेकर व उनकी स्वास्थ्य स्थिति जानने हेतु डाॅ सर्वेश कुमार लोधी Bmo,व उनकी पूरी स्वास्थ्य टीम के साथ निरीक्षण किया,जिसमें सभी आइसोलेट व्यक्तियों की स्थिति वर्तमान में समान्य स्वास्थ्य अमला द्वारा समान्य स्थिति बताई गई,एवं अभी तक की व्यवस्थाये किसी तरह से आईसोलेशन सेन्टर चला है
लेकिन

वहां के प्रभारी श्री संतान सिंह HM द्वारा बताया गया कि मेरे पास इन लोगों को खिलाने के लिये कल से गल्ला नहीं है, मैं खाने की व्यवस्था नहीं कर पाऊंगा,इसके लिये HM श्री संतान सिंह ने मांग पत्र भी लिखा ,जो आपके संज्ञान के लिये प्रेषित है

आगे की खाद्य समस्या से निपटने की रणनीति बनाकर रखें

क्योंकि समय को देखते हुऐ यह जरूरी कि हम सभी को इस रणनीति पर ज्यादा निपुणता के साथ कार्य करना होगा,आपकी श्रीमति सीमा पाल जनपद अध्यक्ष

पं.संजय त्रिपाठी, ब्यूरो संवाद न्यूज शाहनगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here