सिंगरौली – जिले में कांग्रेस शासनकाल में पदस्थ सिंगरौली के युवा व ईमानदार कलेक्टर केवीएस चौधरी का विगत दिनों स्थानांतरण हो गया है 1 वर्ष के कार्यकाल में श्री चौधरी ने सिंगरौली जिले के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है 15 वर्षो से लंबित कार्य को कमलनाथ सरकार के निर्देशानुसार श्री चौधरी ने सिंगरौली जिले में एयरपोर्ट की सौगात, मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव में तेजी लाना , ट्रेन मार्ग से खाद की आपूर्ति कराना, माइनिंग कॉलेज हेतु लगातार प्रयास करना, पेयजल व्यवस्था शहरी क्षेत्र हेतु dmf से राशि उपलब्ध कराना,गरीबों के लिए बन रहे आवास में लगातार निगरानी करना ,सिंगरौली जिले में बाईपास सड़क निर्माण हेतु प्रयास करना जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सकारात्मक कार्य लगातार किये गए है साथ ही कोरोना महामारी को रोकने हेतु लगातार कोशिश करने के साथ-साथ सिंगरौली में कोरोना मरीजों की टेस्टिंग हेतु मशीन की सुविधा भी लाने में श्री चौधरी की भूमिका सराहनीय रही है ऐसे में कोरोना समय में ईमानदार व साफ स्वच्छ छवि के व्यक्ति श्री चौधरी का स्थानांतरण करने से सिंगरौली की जनता व अधिकारी कर्मचारियों में दुख है मगर उनकी उपलब्धियों को देखते हुए कांग्रेस कमेटी के साथियों ने श्री चौधरी को शॉल ,श्रीफल ,पुष्पगुच्छ देकर व उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित दी है उक्त अवसर पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम शिरोमण शाहवाल , प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ,अशोक साह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, सुभाष चंद्र शर्मा कर्मचारी नेता , राधिका शाह,, सुभाष शाह, राम सागर शाह, राम गोपाल पाल ,रामकृपाल बर्मा ,अजय शाह, श्रवण कुमार साह, प्रकाश नारायण शाह सहित कई कांग्रेसी ने विदाई व शुभकामनाएं प्रेषित की


