बिरसा मुंडा के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता-कांग्रेस,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिर्पोट

0
167

सिंगरौली – बिरसा मुंडा जी को शहीद दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि अर्पित करके उनके बलिदान को कांग्रेस पार्टी ने याद किया गया, कांग्रेस जनों ने विरसा मुंडा की जीवन उपलब्धियों बताते हुए कहा कि सामंती राजव्यवस्था के विरुद्ध स्वराज की बलिदानी उद्घोषणा करने वाली ऐसी वनवासी आवाज जिसे गोरी हुकूमत अपने अथाह सैन्य बल से कभी झुका न सकी। जिन महान उद्देश्यों को लेकर इस हुतात्मा ने प्राणोत्सर्ग किया, आदिवासी समाज के महानायक वनवासी भाइयों के अधिकारों व उनके सशक्तिकरण के लिए समर्पित व उनके स्वाभिमान और वीरता ने वनवासी समाज व देश का गौरव बढ़ाया जिनके वीरता से भारत का अभिमान बढ़ा एवं स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में अंग्रेजों के गोलियों के सम्मुख तीर कमान से मुंह तोड़ जवाब देने वाले कुशल नेतृत्व करता एवं एक मुख्य अध्याय जोड़ने वाले श्री बिरसा मुंडा जी को भुलाया नहीं जा सकता, उनकी वीरगाथा को देश हमेशा याद रखेगा उक्त अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी, पिछड़ा वर्ग कॉन्ग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राम शिरोमणि शाहवाल , जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुदामा प्रसाद कुशवाहा असंगठित कामगार कांग्रेस की जिलाध्यक्ष राम गोपाल पाल जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद शाह परशुराम बैगा, छोटे लाल केवट ,रामकृपाल कहार शालिक राम शाह, अजय शाह, अखिलेश प्रसाद साह मोहम्मद इरशाद पठान,रमाशंकर पनिका, प्रमोद पांडेय आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

गोबिन्द राज, ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here