मोदी सरकार को किसी भी हालत में किसानों के विरोध में लाया गया तीनों कृषि कानूनों को रद्द करना पड़ेगा
आज जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली द्वारा परसौना में किसानों के द्वारा भारत बंद के आह्वान का पूर्ण समर्थन करते हुए धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार जानवी शुक्ला को परसौना में सौंपा गया। जहां पर हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी सरकार ने विगत दिवस कृषि से संबंधित तीन कानून लोकसभा व राज्यसभा में पास की है जो किसान विरोधी है जिसके लिए हमारे देश का अन्नदाता सड़कों पर है दिल्ली को चारों तरफ से घेर रखा है किसानों के हित में तीनों काले कृषि कानूनों को तत्काल रद्द किया जाना उचित होगा मोदी सरकार द्वारा कृषि कानून मे एमएसपी न्यूनतम समर्थन मूल्य का बिल्कुल भी जिक्र नहीं किया गया है जो किसानों की रक्षा करता है और उन्हें एक न्यूनतम मूल्य प्रदान करता है वही मंडी एक्ट को समाप्त करने की बात कही है जिसे रखे जाने योग्य नहीं है ऐसे काले कानून को तत्काल रद्द किए जाने की मांग कांग्रेस पार्टी करती है आज पूरे भारत देश में भारत बंद का आह्वान किसानों ने किया था जिसका समर्थन कांग्रेस पार्टी ने की है वहीं कांग्रेस पार्टी ने मांग किया कि किसानों के साथ अन्याय किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
मध्य प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष राम शिरोमणि साहवाल ने बताया कि किसानों के साथ हम कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा कांग्रेस पार्टी उनकी हर लड़ाई लड़ेगी और मोदी सरकार को झुकना पड़ेगा।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने कहा कि किसान हमारे देश की रीढ़ की हड्डी है पूरे देश के लोगों का पेट भरते हैं आज पूरा देश किसानों के साथ खड़ा है। पूरे देश के किसान आज सड़कों पर उतरकर मोदी जी से गुहार लगा रहे हैं कि हम लोगों की रक्षा करो, प्रदेश प्रवक्ता सीपी शुक्ला ने कहा कि किसान को उनके खिलाफ लाया गया कानून तत्काल रद्द किया जाए किसान मोदी जी द्वारा लाए गए कानूनों से पूरी तरह से नाखुश हैं देश का किसान चिंतित है पीड़ित है ठंड के महीने में किसानों के ऊपर वॉटर कैनल से पानी की बौछार की जा रही है पुलिस उन्हें प्रताड़ित कर रही है मोदी सरकार को किसानों से बात कर तत्काल काले कानून को रद्द किया जाना चाहिए
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद रहे
राम शिरोमणि शाहवाल प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, अमित द्विवेदी प्रदेश सचिव, कुंदन पांडेय
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सीपी शुक्ला प्रदेश प्रवक्ता मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अनिल सिंह संगठन प्रभारी, बालमुकुंद सिंह परिहार जिला महामंत्री, देवेंद्र कुमार पाठक जिला महामंत्री, अखिलेश सिंह प्रदेश किसान महामंत्री ,अशोक शाह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, राघवेंद्र सिंह भोले प्रदेश उपाध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, रामानुग्रह विश्वकर्मा जिला महामंत्री, अनुज शुक्ला महासचिव कामगार कांग्रेश, रामगोपाल पाल जिलाध्यक्ष कामगार ,उपेंद्र शुक्ला महामंत्री, राम ब्रिज कुशवाहा जिला सचिव ,मनोज दुबे, निरेंद्र दुबे ,अरुण पांडेय, उग्रसेन शर्मा, प्रहलाद साह, राधेश्याम पांडेय, अरविंद साह, उमेश शाह समेत हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे ।