पन्ना जिले के कांग्रेस कार्यालय की हालत बद से बदतर,पन्ना से सचिन खरे की रिपोर्ट

0
383

मवेशियों और कचरे खाने का बना अड्डा

पन्ना। इंडियन नेशनल कांग्रेस की स्थापना को 70 साल हो चुके हैं और भारत में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी थी लगातार कांग्रेसी प्रधानमंत्रियों में स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू चंद्रशेखर आजाद, पी वी नरसिंह राव, मनमोहन सिंह, राजीव गांधी, देश के प्रधानमंत्री रहे हैं अगर बात मध्यप्रदेश की जाए तो यहां पर भी कांग्रेस की सरकार थी कांग्रेस के मुख्यमंत्री आए और चले गए मध्यप्रदेश में  पन्ना जिले के कांग्रेस कार्यालय की बात करें तो अभी जिलों में जिला कांग्रेस कार्यालय बने हुए हैं पर अगर पन्ना जिले की बात करें तो वैसे भी आए दिन सुर्खियों में बना रहता है अन्य नेताओं और व्यवस्थाओं को लेकर हंसने वाली बात तो यह है कि जहां पर सभी जिलों में जिला कांग्रेस कार्यालय बने हुए हैं तो वही पन्ना की बात की जाए तो बरसों हो गए आधे अधूरे जिला कांग्रेस कार्यालय को बने हुए जबकि मध्यप्रदेश शासन में गृह मंत्री के पद पर रहे गृहमंत्री पन्ना नगर के निवासी थे पूर्व में पन्ना से ही शिवराज सरकार में  मंत्री पद पर रहे सुश्री कुसुम मेहंदी  को मात्र कुछ ही वोट से हराकर कांग्रेश के श्रीकांत दुबे विधायक बने थे वरिष्ठ और सक्रिय कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार में प्रभु राम चौधरी जो कि पन्ना के प्रभारी मंत्री थे अब वर्तमान में भाजपा में शामिल हो गए हैं  कई बार पन्ना आए और गए पर इनकी भी नजर नहीं पड़ी कि अपने आदि कार्यकर्ताओं से पूछें की पन्ना में कांग्रेस का कार्यालय कहां पर है बरसों हो गए कांग्रेस कार्यालय के शिलान्यास को किए हुए पर आज दिनांक तक कांग्रेस कार्यालय की स्थिति जस की तस तो नहीं कह सकते पर हां पहले से भी बदतर जरूर कह सकते हैं जहां पर कांग्रेस कार्यालय है वहां पर चारों तरफ गंदगी ही गंदगी पड़ी हुई है साथ में अतिक्रमण भी दिख रहा है भवन के अंदर चारा और बड़े-बड़े पेड़ जम आए हैं नाही भवन में कोई खिड़की है ना ही दरवाजा है और ना ही छत है जबकि इससे पहले कांग्रेस की ही सरकार थी और मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी से कह सकते हैं कि जिस तरीके से भाजपा के खेमे में एक-एक करके कांग्रेस के विधायक नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं उसी तरीके से जिला कांग्रेस कार्यालय की ईट एक-एक करके गिरने लगी है चारों तरफ गंदगी ही गंदगी पड़ी है जबकि कार्यालय मेन रोड पर बना हुआ है यहीं से पार्टी कार्यकर्ता रैली और धरना प्रदर्शन करने को निकलते हैं पर किसी भी वरिष्ठ और युवा कार्यकर्ता कि इस खंडहर में तब्दील होते हुए जिला कांग्रेस कार्यालय पर नजर नहीं पड़ी है अब सवाल यह उठता है कि बरसों पुराने जिला कांग्रेस कार्यालय जोकि खंडहर में तब्दील होता नजर आ रहा है और चारों तरफ गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है आखिर कब सुधरेगी इस कांग्रेश कार्यालय की दुर्दशा कौन आकर बनाएगा कांग्रेश कार्यालय भवन जो वर्षों से अधूरा पड़ा है कोई नहीं है जवाब देने वाला ना ही कोई है जो जिम्मेदारी ले सके और कह सके कि अब जिला कांग्रेस कार्यालय पन्ना में भी बनेगा या नहीं बोलने वाला ना ही कोई वरिष्ठ कार्यकर्ता और ना ही कोई युवा मे कार्यकर्ता कोई नहीं है जवाब देने को तैयार आखिर क्या होगा इस जिला कांग्रेस कार्यालय का हाल जो बरसों से अधूरा पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here