कांग्रेस प्रदेश सचिव की पर मांग कलेक्टर ने एनसीएल अमलोरी को लिखा पत्र,एनसीएल महाप्रबंधक अमलोरी ने कुपोषित बच्चो को वितरित किया सामाग्री,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट
कांग्रेस प्रदेश सचिव की पर मांग कलेक्टर ने एनसीएल अमलोरी को लिखा पत्र,एनसीएल महाप्रबंधक अमलोरी ने कुपोषित बच्चो को वितरित किया सामाग्री,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट सिंगरौली-कागे्रंस प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग किया था कि विद्यालयों में खेल सामाग्री व स्वास्थ्य शिविर लगाई जाये इसके लिये एनसीएल अमलोरी सहयोग करे। प्रदेश सचिव के इस मांग को जायज मानते हुये कलेक्टर ने एनसीएल अमलोरी के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर सहयोग की अपेक्षा की । महाप्रबंधक ने सीएसआर मद से आगनवाड़ी केन्द्र के कुपोषित बच्चो को सामाग्री उपल्बध करायी। प्रदेश सचिव श्री द्विवेदी ने कलेक्टर से मांग किया था की एनसीएनल अमलोरी परियोजना अंतर्गत ग्राम गढ़हरा, गड़ेरिया,चिनगी टोला,तेलदह,डिग्घी,पिपरा झापी,बिहरा सहित अन्य ग्रामो सीएसआर मद से स्वास्थ्य शिविर व शासकीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं को स्वेटर,बैग,टीफन,पानी बोतल उपल्बध कराया जाये। कलेक्टर ने दिलचस्पी दिखाते हुये तत्काल मांग की जिस पर एनसीएल प्रबंधक ने गंभीरता लेते हुये सीएसआर मद उक्त मांगो को पूर्ण करने में जुट गया। उसी परिपेक्ष्य में एनसीएल ने आगनबाड़ी केन्द्रों में पहुच कुपोषित कमजोर बच्चो सामाग्री उपल्बध करायी, प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने कहा कि नीति आयोग द्वारा सिंगरौली जिले को देश के तीसरे पिछड़े जिले में चिन्हित किया है ऐसे में सिंगरौली जिले में कार्यरत कंपनियों को सिंगरौली जिले के विकास में अपनी सहभागिता निभानी चाहिए उसी दिशा में मैंने प्रयास किया है कि सिंगरौली का पैसा सिंगरौली के गरीब व जरूरतमंदों पर खर्च किया जाए ताकि उनका सर्वागीण विकास हो सके ।