काम के बोझ से परेशान पटवारी संघ पटेरा ने सौंपा ज्ञापन,पटेरा से संवाद न्यूज ब्यूरो विक्की ताम्रकार की रिपोर्ट

काम के बोझ से परेशान पटवारी संघ पटेरा ने सौंपा ज्ञापन,पटेरा से संवाद न्यूज ब्यूरो विक्की ताम्रकार की रिपोर्ट पटेरा-- शासन द्वारा दिये जा रहे अनेकों काम के चलते पटवारियों के ऊपर बढ़ रहे लोड और एक ही दिन में 4 से 5 काम दिये जाने व काम करने के लिए समय न देने व चरण बद्ध तरीके काम न लेने के विरोध में पटवारी संघ पटेरा ने एक ज्ञापन तहसीलदार महोदय पटेरा को सौंपा।। पटवारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री खिलान पटेल ने बताया कि शासन द्वारा एक ही समय मे अनेक काम दिए जा रहे हैं और उनका निराकरण करने की समय सीमा भी कम दी जाती है। पटवारियों से एक ही समय में पात्रता पर्ची सत्यापन राहत राशि वितरण पी एम किसान जनसुनवाई बी एल ओ के साथ साथ सभी विभागीय कार्यो का संचालन एक ही समय मे करवाया जा रहा है जिससे काम का लोड बढ़ने से सभी पटवारी परेशान हैं और एक ही समय मे सभी काम नही कर सकते हैं उन्होंने बताया कि इतने काम करने के बाद भी सभी पटवारियों को तहसीलदार महोदय पटेरा द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है जिससे सभी को मानसिक तनाव हो रहा है।। पटवारी धीरेंद्र अहीरवाल को जहाँ काम के लिए तहसील पटेरा में अटेच किया गया है और हल्का का काम भी दिए जा रहा हैं। पटवारी धीरेंद्र अहिरवार का अटैचमेंट समाप्त कर उनको हल्का में वापिस पहुंचाया जावे।। उन्होंने बताया कि सभी पटवारियों को समय देते हुये चरण बद्ध तरीके से काम करवाया जावे।

0
636
विक्की ताम्रकर, तहसील ब्यूरो पटेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here