किसानों ने धान खरीदी केंद्र बदलने की किया मांग,संवाद न्यूज के लिए विकास पाठक की रिपोर्ट

किसानों ने धान खरीदी केंद्र बदलने की किया मांग,संवाद न्यूज के लिए विकास पाठक की रिपोर्ट संवाद न्यूज मऊगंज जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गौरी का धान खरीदी केंद्र पन्नी कर दिया गया है। पूर्व में खरीदी केंद्र सीतापुर था जिसकी दूरी महज सात किलोमीटर थी परन्तु किसानों का मानना है कि साजिश के तहत धान खरीदी केंद्र सीतापुर से बदलकर पन्नी कर दिया गया है जिसकी दूरी बीस किलोमीटर है। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए किसानों ने बताया कि ठण्ड के मौसम में पन्नी तक की दूरी तय करना कठिन हो गया है वहीं पन्नी खरीदी केंद्र के कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार भी किया जाता है इसके साथ ही कई दिनों तक ट्रैक्टर के साथ खुले आसमान में किसानों को इस कड़ाके की ठंड में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इस बीच राजकुमार दुबे, हनुमान प्रसाद दुबे,शेषमणि पटेल, कुंजन प्रसाद दुबे, गोमती प्रसाद पटेल, रामानंद सोनी, जगदीश प्रसाद दुबे सहित भारी संख्या में किसानों ने शासन-प्रशासन से उक्त खरीदी केंद्र को पन्नी से बदलकर सीतापुर किए जाने की मांग की है इसके साथ ही चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की जाएगी तो वह धान बिक्री नहीं करेंगे।

0
270
विकास पाठक(भारद्वाज),सह सम्पादक संवाद न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here