किसान बिल के विरोध में 106बे दिन किसान धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में जारी रहा धरना, संवाद न्यूज एमडीकमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट

0
113

रीवा (संवाद news)-
संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक किसान नेता शिव सिंह ने बताया कि किसान बिल के विरोध में दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में 106बें दिन ग्राम बिहरा में किसान धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में दिया गया धरना धरने में कोविड-19 नवीन गाइडलाइन का पालन जारी रहा धरने में प्रमुख रूप से किसान कृष्णदीन सिंह अंकित सिंह राम किशोर सिंह उपस्थित रहे

सरकार की साजिशों से सतर्क रहें किसान

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता पूर्व शिक्षक शौखीलाल तिवारी ओमनारायण सिंह रविनंदन सिंह नरेंद्र सिंह सेंगर त्रिनेत्र शुक्ला अशोक सिंह भक्त प्रहलाद कुशवाहा मिथिला सिंह विश्वनाथ पटेल चोटीवाला शिवपाल सिंह एड विजय तिवारी बाबा पुष्पराज सिंह सिकरवार अनिल सिंह जवा राजेंद्र सिंह बरा लल्लू शर्मा केशव शर्मा डॉ आर पी पटेल सरस्वती पटेल मनीष पटेल हेमराज बधरा ने कहा कि सरकार इस बार गेहूं के फसल की राशि सीधे किसान के खाते में भेजकर बड़ी साजिश के फिराक में है किसान खुशी न व्यक्त करें सतर्क रहे क्योंकि इसके पीछे सरकार की बड़ी साजिश है क्योंकि पूर्व में केंद्र व प्रदेश की सरकारों ने किसान कर्ज माफी की बात किया था लेकिन किसानों का कर्ज अभी तक माफ नहीं किया गया ऐसे में सरकार को कर्ज माफ करना न पड़े कर्ज की राशि किसान के खातों से सीधे काट ली जाएगी तथा बहुत सारे किसान कर्ज के बोझ से दिवालिया हो चुके हैं उनका भी पैसा बैंक के माध्यमों से काट लिया जाएगा जिससे किसानों के पास आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा इसलिए जो किसान बैंक में सीधे राशि भेजने की सहमति दें उन्हीं का पैसा बैंक में भेजा जाए और जो आढती से सीधा लेना चाहते हो उन्हें नगद पेमेंट किया जाए ऐसे में किसानों को सतर्क रहने की जरूरत है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here