नहीं थम रहा हनुमना में कोरोना से मौतों का सिलसिला फिर ली एक की जान, संवाद न्यूज ब्यूरो संपतिदास गुप्ता की रिपोर्ट

0
378

हनुमना (संवाद news) – जहां देश के साथ ही मध्य प्रदेश का रीवा जिला कोरोना हब बन चुका है वहीं जिले के हनुमना में कोरोना से मरने वालों का सिलसिला नहीं थम रहा। आपको बता दें कि विगत दिवस हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम मिसिरगवां निवासी 70वर्षीय रामाश्रय शुक्ला की संक्रमण के चलते हुई मृत्यु के बाद एकलौते पुत्र तक ने मुखाग्नि देना तो दूर कोई घर से बाहर तक नहीं निकला था। और भारी मसक्कत के बाद सफाईकर्मीयों द्वारा19घंटे बाद अंतिम संस्कार कराया गया था वहीं 17अप्रैल को पुनः ग्राम बिरहा- समयलाल निवासी 60 वर्षीय श्रीधर मिश्रा की कोरोना संक्रमण के चलते जहां मौत हो गई जिसका अंतिम संस्कार हनुमान के समसान घाट में प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। अंतिम संस्कार मृतक के पुत्र जय प्रकाश एवं शिवओम मिश्रा ने पीपीटी किट पहनकर प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में किया मुखाग्नि पुत्र जयप्रकाश ने दी । इस अवसर पर नायब तहसीलदार सुजीत नागेश मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनिल मिश्रा आर आई योगेंद्र सिंह बघेल के साथ ही ग्राम पंचायत बगैहा सरपंच प्रतिनिधि ददुआलाल तिवारी आदि उपस्थित रहे आपको बता दें कि एक ओर जहां कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी ओर जहां डॉक्टर व स्वास्थ्य अमला अपनी जान को जोखिम में डालकर रात दिन एक कर रहे हैं हमारे सम्बाददाता सम्पति दास गुप्त द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए प्रभारी बी एम ओ डा0 वालेंद्र तिवारी ने बताया कि मृतक ग्राम बिरहा समयलाल निवासी श्रीधर मिश्रा की 15अप्रैल को मऊगंज चिकित्सालय में जांच रिपोर्ट पाज़िटिव आने के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ दवादेकर होम आइसोलेट किया गया था तबियत बिगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना लाये प्राथमिक उपचार के बाद रीवा केलिए रेफर किया गया किन्तु कुछ ही देर में उसकी मृत्यु होगई वहीअधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करान लाकडाउन का पालन कराने आदि को लेकर परी तरह मुस्तैद एस डी एम ए के सिंह प्रशासनिक अमले के साथ सुबह से लेकर शाम तक समूचे अनुभाग में पेट्रोलिंग से भी पीछे नहीं सम्बाददाता श्री गुप्त से चर्चा करते हुए बताया कि यद्यपि नगर व क्षेत्र के नागरिकों को लगातार सहयोग मिल रहा है फिर भी जो लोग लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जा रही है को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अब तक 24000 से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है जगह-जगह वैक्सीनेशन सेंटर भी बनाए गए हैं कोरोना से बचाव के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं

जब चिता पर से कोरोना से मृत लाश को हटाकर दूसरी जगह सजानी पड़ी चिता

यहां उल्लेख करना आवश्यक है कोरोना से मृत श्रीधर मिश्रा की लाश को ट्रैक्टर से उतार कर 1 दिन पूर्व ही जलाई गई नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी रामनिवास गुप्ता की माता की लाश जिसकी अग्नि अभी प्रज्वलित ही थी और उसी सुलगती चिता के ऊपर आनन-फानन में लकड़ी की चिता सजाकर लाश को रख दिया था वही समाचार कवरेज करने पहुंचे हमारे ब्यूरो संपति दासगुप्ता द्वारा इस बात की जानकारी व समझाइश के बाद लाश को हटाकर पुनः दूसरी चिता सजा कर अंतिम संस्कार किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here