अस्पताल को स्वच्छ रखने के दिये निर्देश
दमोह //दमोह के जिला अस्पताल को विकसित करने के लिये निर्माण कार्य जारी है। इसी सिलसिले में दमोह के जिला अस्पताल में केन्द्रीय जलशक्ति, खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटैल ने एचडीयू, पीआईसीयू एवं माड्यूलर ओटी का शुभारंभ किया।
इस दौरान उन्होंने प्रत्येक यूनिट में पहुंचकर उपकरणों को देखा और बनाये गये कक्षों की सराहना की। उन्होंने कहा जिला अस्पताल साफ और स्वच्छ रहना चाहिये। अच्छी सुविधाओं के लिये सरकार द्वारा नित नये कार्य किये जा रहे है।
इसके पूर्व उन्होंने अस्पताल परिसर का जायजा लिया और कराये गये कार्यो को देखा। परिसर में साफ-सफाई के निर्देश दिये गये। सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी ने अस्पताल को सरकार द्वारा मिली सौगातों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री के साथ वेयर हाऊस कार्पोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह, दमोह विधायक अजय टंडन, विधायक हटा पीएल तंतुवाय, विधायक जबेरा धर्मेन्द्र सिंह लोधी, विधायक पथरिया रामबाई सिंह परिहार, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य, पुलिस अधीक्षक डीके तेनीवार, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज एवं आलोक गोस्वामी, पूर्व नपा अध्यक्ष मालती असाटी, गोपाल पटैल, मोंटी रैकवार, संजय यादव, रूपेश सेन, राघवेन्द्र परिहार, महेद्र जैन, प्रभारी सीएमएचओ डॉ तुलसा ठाकुर तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण, सम्मानीय मिडियाजन भी मौजूद थे।