पटेरा/ कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों, सफाई कर्मियों,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टरों व पत्रकारो को सम्मानित किया गया। रविवार को पटेरा मे स्वर्णकार समाज की ओर से थाना प्रभारी पी डी मिंज सहित पुलिस विभाग के कर्मचारियों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे डाॅ. अशोक बरोनिया सहित समस्त कर्मचारियों व पत्रकार बंन्धुओ एवं नगर की स्वच्छता मे सतत लगे रहकर नगर को स्वच्छ बनाये रखने मे अपना विशेष योगदान दे रहे नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को माला पहनाकर व साल श्रीफल देकर सम्मानित करत हुये पुष्पेन्द सोनी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जहा चिकित्सक अस्पतालों में लोगों का इलाज कर रहे हैं, वहीं पुलिस कर्मचारी दिनभर सड़कों पर ड्यूटी दे रहे हैं। सफाई कर्मचारी भी बिना छुट्टी के इस कर्फ्यू में शहर की स्वच्छता को बनाए रखने में अपना योगदान दे रहे हैं। इस लिए हमारा नैतिक फर्ज बनता है कि हम सब इनका सम्मान करें क्योंकि यह लोग ही हमारे समाज के असली हीरो हैं।वही पूर्व पार्षद दुर्गेश सोनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह कर्फ्यू के नियमों की पालना करें और प्रदेश सरकार के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइड लाइन पर अमल करे अपने घरो मे ही रहे स्वस्थ्य रहे सुरक्षित रहे। स्वर्णकार समाज से दिलीप सोनी, प्रवीण सोनी, मनीष सोनी, नरेन्द्र सोनी, शुभम सोनी, नीरज सोनी, संतोष सोनी, ॠषी सोनी, कमलेश मौर्य आदि लोगों ने अपना योगदान देकर इन कोरोना योध्दाओ के प्रति आभार व्यक्त किया।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...