अजयगढ़ । अजयगढ़ छेत्र में कोरोना का कहर जारी है नित्य रोज नए केश मिल रहे है अजयगढ में अभी तक बाहर से आने बाले लोगो को कोरोना निकल रहा था। परन्तु अब स्थानीय लोगो पर भी संक्रमण होने लगा है
आज दोपहर विश्रामगंज में एक कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय प्रशासन होम कोरेन्टीन व्यक्ति को लेने के लिए एसडीएम बी बी पांडे तहसीलदार धीरज गौतम बीएमओ डॉ केपी राजपूत अपने अमले के साथ विश्रामगंज पहुंचे जहां पर होम कोरेन्टीन 24 वर्षीय युवक को अजयगढ़ मॉडल स्कूल स्थित कोरोना अस्पताल में शिफ्ट किया गया पिछले 24 घंटे में यह दूसरा स्थानीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है कल ग्राम पिस्टा में एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था आज दूसरा व्यक्ति विश्रामगंज का कोरोना संक्रमित पाया गया । इस व्यक्ति को बुखार आ रहा था बुखार ली दवा खाने के बाद भी बुखार न ठीक हुआ तो इसे 30 तारीख को अजयगढ़ अस्पताल में आ कर युवक का कोरोना सेम्पल लिया गया जिसकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई इस तरह से जिले के अजयगढ़ तहसील में सबसे अधिक एक साथ मरीज मिलने एवं सब तहसीलों से अधिक है यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 31 हो गई है 26 लोग ठीक हो कर अपने घरों को जा चुके है 5 लोगो का इलाज कोविड सेंटर अजयगढ़ में इलाज जारी है जिसमे गुमानगंज कुंवरपुर खोरा पिस्टा विश्रामगंज के मरीजों का इलाज जारी है क्षेत्र में अब चिंता का विषय बना हुआ है अभी तक बाहर से आने वाले लोग ही संक्रमित निकल रहे थे परन्तु दो दिनों से स्थानीय लोग संक्रमण का शिकार हो रहे है कही यह भयावह बीमारी स्थानीय लेवल पर तो नही फैलने लगी जिससे क्षेत्र वाशी चिंतित है विश्रामगंज कोरोना संक्रमित की पुष्टि एसडीएम व बीएमओ के पी राजपूत ने की है
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...