जितना कोरोंना का डर है इतना हॉस्पिटल में नहीं दिखा : हार्दिक हुँड़िया,झाबुआ संवाद न्यूज ब्यूरो माणकलाल जैन की रिपोर्ट

0
87

आज सेवन हिल्स हॉस्पिटल में कोरोंना के दर्द की सारवार लेने वाले दर्दीओ की इम्म्यूनिटी बढ़ाने के लिये ऋणानुबंध के ट्रस्टी वसंत गलिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्टार रिपोर्ट समूह ग्रूप के हार्दिक हुँड़िया तथा कई महानुभावों के हाथो से सेवन हिल्ज़ हॉस्पिटल मे हज़ारों ड्रैगन फ़्रूट्स अर्पण किये गये । समस्त कार्यक्रम के आयोजक वसंत गलिया ने बताया की हॉस्पिटल में जो भी सेवा देते है सब को कोटी कोटी नमन है । हॉस्पिटल के सुंदर मेनेजमेंट के लिये आये हुये सभी अतिथिओ ने ज़ोरदार तालीओ के गड़गड़ात से हॉस्पिटल के सभी कर्मचारीओ का स्वागत किया । कार्यक्रम के अतिथि हार्दिक हुँड़िया ने बताया की कोरोंना का जितना डर बाहर है , अंदर इतना नहीं है । सभी कर्मचारीओ को धन्यवाद देते हुये हार्दिक हुँड़िया ने कहा की आप जो सेवा दे रहे हो वो ये देश कभी भूल नहीं पायेगा । कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथिओ ने कहा की हॉस्पिटल में कोई भी चिज या मदद की ज़रूरत हो तो हम आधीरात को भी तैयार है ।कार्यक्रम के आयोजक वसंत गलिया ने बताया की ये ड्रैगन फ़्रूट कच्छ से लाये गये थे , ये फ़्रूट की तारीफ़ भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी ने भी की है ।हार्दिक हुँड़िया ने कहा की सेवन हिल्ज़ हॉस्पिटल के डीन, डॉक्टर, नर्स, कर्मचारी, सिक्योरिटी को धन्यवाद के पात्र है , बिना डरे और दील से कोरोंना के दर्दी की सेवा करके ठीक करके घर भेजते है । इम्यूनिटी फ़ोर कोरोंना दर्दी का नाम जिनको दिया है वो मयोसा कम्पनी का ड्रैगन फ़्रूट्स विशाल महेंद्र गड़ा , कल्पेश हरिया, सागर ठक्कर ने मिल के ३००० ड्रैगन फ़्रूट्स का वितरण रुणानुबंध के ट्रस्टी वसंतभाई गलिया द्वारा ये कार्यक्रम में स्टार रिपोर्ट समूह के हार्दिक हुँड़िया, हॉस्पिटल के डीन डॉक्टर अड़सुले, एडीसनल डीन स्मीता. डॉक्टर महारुद्रा, छाया पारेंख,
दीपेन मालदे, गौरव गलिया जैसे कई महानुभाव उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here