कोरोना वारीयर्स जान की परवाह करे बगैर दे रहे अपनी सेवाएं, झाबुआ से संवाद न्यूज ब्यूरो माणकलाल जैन की रिपोर्ट

0
302

नगर के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना वारियर्स का किया जाएगा सम्मान

झाबुआ: आदिवासी बाहुल्य जिले में जहां कोरोना वायरस की चपेट में व्यापारी, नागरिक, ग्रामीण भी आ रहे हैं जिन्हें डे डि केटेड गोवि ड हेल्थ सेंटर (आइसोलेशन वार्ड) जिला चिकित्सालय झाबुआ में अपनी सेवाएं विगत 1 माह से निरंतर 24 घंटे देने वाले कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर सावन सिंह चौहान, डॉक्टर एम किराड़, डॉ योगेश अजनार के दिशा निर्देश मार्गदर्शन में विपरीत परिस्थितियों में भी जान को जोखिम में डालकर एक आदर्श डाक्टर का फर्ज निभा रहे
कोरोना योद्धा वारियर्स डॉक्टर भानु प्रताप सिंह राठौर, डॉक्टर विजय हाड़ा, डॉक्टर ताहिर शेख अपनी सेवाएं जहां पर सिम टोमेटिक को वि ड पॉजिटिव मरीज को रखा जाता है जिन्हें सांस लेने में तकलीफ, बुखार सर्दी खांसी एवं पुरानी गंभीर बीमारियों के लक्षण पाए जाते हैं उन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार यहां किया जा रहा है और यह अपनी जान की परवाह करे बगैर अपनी सेवाएं दे रहे
सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र बापु सिंह राठौर मयंक त्रिवेदी, ललित शाह भैरू सिंह चौहान, साबिर फिटवेल, रवि डोडिया र अविनाश डोडिया र, शशांक संघवी, रशीद कुरेशी, मुकेश चौहान, जाकिर कुरेशी, पीयूष वाल्मीकि गोपाल प डियार, जगदीश प्रजापत कपिल पडियार द्वारा स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को इन कोरोनावरियर्स का सम्मान किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here