अजयगढ़ जनपद में गाँव गाँव में नियुक्त सभी स्वच्छ्ता ग्राही गाँव के लोगों को शासन के जो निर्देश है की कैसे इस कोरोना संक्रमण महामारी से बचा जा सकता है और सभी को मास्क या गमछा बांध कर बाहर जाने की अपील और सभी से एक मीटर की दूरी पर बैठने और सोसल डिस्टेंस का पालन करने व हर आधा घंटे में अपने हाथ धोये तभी हम सुरक्षित रहेंगे और अपना गाँव भी और देश भी सुरक्षित रहेगा।स्वच्छता ग्राही राजू यादव और उनकी टीम द्वारा हर गाँव गाँव जाकर अपील और समझाइस दी जा रही है


