कलेक्टर रीवा ने कन्टेनमेंट एरिया के सर्विलेंस के लिए दल गठिन किया

संवाद न्यूज एमडि कमलेश कुशवाहा की रिर्पोट

0
96

रीवा 29 अप्रैल 2020. कलेक्टर बसंत कुर्रे ने मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 (1) एवं (2) के प्रावधानों के अन्तर्गत रीवा शहरी क्षेत्र में पाये गये कोविड-19 संक्रमित पॉजिटिव केस के घरों के आसपास कन्टेनमेंट एरिया सर्विलेंस क्षेत्र घोषित किया है। उन्होंने बताया कि नेशनल हाइवे बरा में स्थित आनंद बड़कुर के मकान से सेगर ट्रामा सेंटर के सामने से होते हुए इंद्रानगर बगीचे के दक्षिणी सीमा से होते हुए मधुवन डेयरी पद्माकर सिंह के मकान के सामने वाली गली से होते हुए रामकरण मिश्रा से हनुमान विश्वकर्मा के घर से होते हुए मेन रोड (नेशनल हाइवे) शिवम इंटरप्राइजेज से एल.जी. शो-रूम होते हुए आनंद बड़कुर के मकान तक संपूर्ण क्षेत्र वार्ड क्रमांक-12 बरा गैस गोदाम के सामने को कन्टेनमेंट एरिया घोषित किया है। इस क्षेत्र में समस्त घरों का सर्वे करने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर ने उक्त कन्टेनमेंट एरिया के सर्विलेंस हेतु दल गठित किया है। उन्होंने अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी एवं एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा को समन्वय अधिकारी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी हुजूर श्रीमती फरहीन खान को इंसीडेंट कमाण्डर नियुक्त किया है। तहसीलदार आर.पी. त्रिपाठी, नगर पुलिस अधीक्षक शीवेन्द्र सिंह बघेल, नगर पालिक निगम की सहायक आयुक्त श्रीमती निधि राजपूत एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री नरेन्द्र शर्मा की डियूटी लगाई है।
उन्होंने निर्देश दिये हैं कि कन्टेनमेंट एरिया के अन्तर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस एरिया के समस्त निवासियों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए आदेश दिया गया है।

कलेक्टर ने विभागीय नोडल अधिकारी नियुक्त किये

रीवा 29 अप्रैल 2020. कलेक्टर बसंत कुर्रे ने मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 (1) एवं (2) के प्रावधानों के अन्तर्गत रीवा शहरी क्षेत्र में पाये गये कोविड-19 संक्रमित पॉजिटिव केस के घरों के आसपास कन्टेनमेंट एरिया सर्विलेंस क्षेत्र घोषित किया है। उन्होंने कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए नेशनल हाइवे बरा में स्थित आनंद बड़कुर के मकान से सेगर ट्रामा सेंटर के सामने से होते हुए इंद्रानगर बगीचे के दक्षिणी सीमा से होते हुए मधुवन डेयरी पद्माकर सिंह के मकान के सामने वाली गली से होते हुए रामकरण मिश्रा से हनुमान विश्वकर्मा के घर से होते हुए मेन रोड (नेशनल हाइवे) शिवम इंटरप्राइजेज से एल.जी. शो-रूम होते हुए आनंद बड़कुर के मकान तक संपूर्ण क्षेत्र वार्ड क्रमांक-12 बरा गैस गोदाम के सामने को कन्टेनमेंट एरिया घोषित किया है। उन्होंने विभागीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। 
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी आरएन पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक एसएस बघेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बसंत अग्निहोत्री, नगर पालिक निगम के कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री नरेन्द्र शर्मा, एस.के. चतुर्वेदी, परियोजना अधिकारी जीवेन्द्र सिंह, मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल के डॉ. अशोक तिवारी एवं यातायात के उप निरीक्षक अक्षय पटेल को विभागीय नोडल अधिकारी नियुक्त कर उत्तर दायित्व सौंपे हैं।
कमलेश कुशवाहा, एमडी संवाद न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here