कोविड-19 के वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने हेतु हर परिस्थिति से निपटने को तैयार-एस.डी.एम. ,अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिर्पोट

0
231

अजयगढ़, कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के प्रसार को रोकने की दृष्टि से अनुभाग अजयगढ़ क्षेत्रांतर्गत हर प्रकार से तैयारी की गई है l जिसकी मानिटरिंग एस.डी.एम. बी.बी.पाण्डे स्वयं कर रहे हैं l अभी वर्तमान में बाहर से आये प्रवासी मज़दूरों की मेडीकल जाँच कराई जाकर उन्हें शुद्ध पेयजल एवं भोजन आदि प्रदाय कराया जाकर अपने घरों के लिये रवाना कराया जाता है l और उन्हें होम क्वारंटीन करते हुए समझाईश दी जाती है कि वो अपने अपने घरों में 14 दिनों तक रहें तथा उक्त दिनों में यदि किसी प्रकार कोई बीमारी के लक्षण हों तो तत्काल दूरभाष से या कोई भी सर्वे टीम के कर्मचारियों को सूचना दें ताकि समय से जाँच कराकर उसका इलाज चालू हो सके l इसके अलावा उन लोगों का डोर टू डोर सर्वे एवं सत्यापन कार्य कराया जा रहा है उक्त सर्वे कार्य में लगी टीम द्वारा किये जा रहे कार्यों का एस.डी.एम. बी.बी. पाण्डे के द्वारा ग्राम सिंहपुर एवं तरौनी का निरीक्षण किया जाकर रेण्डम जाँच करते हुए बाहर से आये श्रमिकों जिन्हें होम क्वारंटीन किया गया है उनका सत्यापन करते हुए उनसे सम्पर्क कर स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की गई l जाँच के दौरान पाया गया कि आँगनबाड़ी कार्यकर्ता ,आशाकार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायत सचिव होम क्वारंटीन किये गये व्यक्तियों से प्रतिदिन सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं l एस.डी.एम. श्री पाण्डे के द्वारा ग्रामवासियों को समझाईश दी गई कि कोई भी व्यक्ति जो बाहर से बिना मेडिकल जाँच के घर आता है उसकी तत्काल जानकारी दें l जरुरी कार्य से कोई भी व्यक्ति घर से बाहर जाता है वह मुँह एवं नाक को गमछा , तौलिया , दुपट्टा , फ़ेस मास्क से ढककर निकलें l सार्वजनिक स्थलों में न थूकें l साथ ही कम से कम 2 मीटर की सामाजिक दूरी बनाकर रखें l इस सम्बन्ध में उनके द्वारा नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी भी कराई गई है l

एस.डी.एम. के द्वारा प्रतिदिन अचानक भ्रमण किये जाने से फ़ील्ड में तैनात शासकीय अमला भी अपने कर्तव्य में पूरी लगन के साथ सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं l

जयराम पाठक, ब्यूरो संवाद न्यूज अजयगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here