अजयगढ । जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के अजयगढ आगमन पर क्षेत्रीय विकाश संघ के संयोजक श्रीराम पाठक ने अजयगढ के प्राचीन किले की सांस्कृतिक ऐतिहासिक धरोहर एवं प्राचीन स्थलों की जानकारी देते हुए खुद की लिखी किताब पुलिस अधीक्षक को भेंट की । पुस्तक का अवलोकन करने पर उन्होंने कहा कि अजयगढ किला घूमने अवश्य जाएंगे और यहां आसपास का क्षेत्र अत्यंत सुंदर प्राकृतिक स्थल है ओर यहां के लोग भी खुशमिजाज है
इस अवशर पर जनपद अध्यक्ष भरत मिलन पांडे मोहम्मद मेहबूब रामेश्वर प्रसाद खरे सहित गणमान्य नागरिक रहे
