।।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथसंचलन खजुराहो में शस्त्र पूजन के साथ सम्पन्न हुआ।।
धार्मिक, आध्यात्मिक, संस्कृति एवं विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारम्भ होकर, बस्ती, सेवाग्राम होते हुए भोलेनाथ(मतंगेश्वर महादेव) के दरबार(मठन) में सभा के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथसंचलन सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्यवक्ता के रूप में छतरपुर विभाग के माननीय विभाग संघचालक श्रीमान भालचंद्र जी नातू, मुख्यातिथि के नाते बरिष्ठ समाजसेवी और विश्व हिंदू परिषद छतरपुर विभाग के विभागमंत्री श्रीमान अनुपम जी गुप्ता रहे। पथसंचलन लवकुशनगर जिले के जिलाकार्यवाह श्रीमान तरुण जी शुक्ला के निर्देशन में राजनगर खंड के खंड कार्यवाह श्रीमान जीतेन्द्र सिंह परमार के प्रयासों से सम्पन्न हुआ। इसमें संघ परिवार से रामेश्वर जी पटेल, परुशराम रैकवार, राजकुमार गंगेले, आनंद तिवारी, श्यामबाबू त्रिबेदी, मंगलदीन पटेल, ओमप्रकाश पटेल, नरेंद्र द्विबेदी, माधव पाठक, गणेश पाठक, गोविंद सिंह जी, विजयनारायण तिवारी सहित सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे। श्री नातू जी ने सर्वप्रथम शस्त्रपूजन किया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं जिलाकार्यवाह जी ने शस्त्रपूजन किया। श्रीमान नातू जी ने अपने संबोधन में कहा कि माँ भारती की गोद में रहने वाले समस्त भारतीय हिन्दू हैं और हम सभी एक हैं। सनातन धर्म में शक्ति साधना कर राष्ट्र को परम वैभव के शिखर पर पहुँचाने का संकल्प लेने की बात कही। पथसंचलन भारतमाता की प्रार्थना के साथ संपन्न हुआ।
खजुराहो से संवाद न्यूज डिप्टी हेड अनुपम गुप्ता की रिपोर्ट