अजयगढ़, आज खदिया मंदिर के पास में दो मोटर बाइक आपस मे टकरा गई दोनों बाइक में बैठे युवकों को गंभीर चोट आई ।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरविंद कुजूर मौके पर पहुंचे और घायलों को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया प्राप्त जानकारी के अनुसार
ठाकुरदीन पिता नत्थू 24 वर्ष व मातादीन पिता सुरेश 22 वर्ष निवासी गुठला अपने घर से अजयगढ़ तरफ आ रहे थे तभी अचानक खदिया हनुमानजी मंदिर के गेट के पास सामने आ रही मोटरसाइकिल चालक हरिलाल भुंडा जो शराब के नशे में था और सामने से आ रही मोटर साइकिल आपस मे सीधे टकरा गई जिससे दोनों बाइक में बैठे तीनो युवक घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है डॉक्टर केपी राजपूत ने बताया कि घायल युवकों में ठाकुरदीन का पैर टूट गया है मातादीन को पैर व सर के पास में चोट आई है वही दूसरी तरफ हरिलाल के हांथो में और पैर की उंगलियों में चोट आई है सभी को पुलिस ने अजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है

