दमोह //हटा-मामला हटा ब्लॉक की ग्राम पंचायत डोली का है जहां सचिव द्वारा लगातार फर्जी मास्टर भरकर ग्राम पंचायत के गरीबों के पेट पर लात मार कर मशीनों से कार्य करा कर मजदूरों का हक मार देते हैं जिससे पंचायत के गरीब मजदूर अन्य प्रदेशों में जाने को मजबूर हो जाते हैं और पंचायत के रजिस्टर्ड मजदूर जो पंचायत में काम नहीं मिलता है लेकिन अधिकारियों के संरक्षण से सचिवों द्वारा उन मजदूरों के नाम हाजी डालकर पैसे निकाल लिए जाते हैं लेकिन मीडिया कर्मियों द्वारा मौका स्थल पर देखने पर ना तो मजदूर मिलते हैं नाही कार्यस्थल पर कोई काम होता है करीब सालों पहले मशीनों से कॉम करवा कर पंचायत कर्मी ठेकेदारों को ठेका दे देते हैं और अपना कमीशन ले लेते हैं फिर वही काम के पैसे फर्जी मस्टर रोल भरकर निकालते हैं नहीं होती कोई कार्रवाई लगातार खबरें प्रकाशित करने के बाद भी मनरेगा के अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होती है जिससे हटा ब्लॉक की कई पंचायतों के सचिवों के हौसले बुलंद रहते हैं और पंचायतों में फर्जीवाड़ा अधिक होता है आज दिनांक ग्राम पंचायत डोली में 49 मजदूर पोर्टल पर मजदूरी कर रहे हैं लेकिन मौका स्थल पर एक भी मजदूर काम नहीं कर रहा है और लगातार उन मजदूरों की हाजिरी डाली जाती है
बेबस नजर आते है पंचायत के गरीब मजदूर
ग्रामीण मजदूरों को गांव में ही रोजगार मिले इसके लिए शासन द्वारा मनरेगा योजना संचालन कि जा रही है जिसके तहत पंचायतों में विभिन्न विकास कार्य भी हो रहे हैं लेकिन इन कार्यों को मजदूरों से ना करा कर पंचायत एजेंसी द्वारा मशीनों से कराया जाता है और मजदूरों के नाम की राशि निकाल कर इस का बंदर बाट कर लिया जाता है इस योजना का लाभ ग्रामीण मजदूरों को नहीं मिलने से वे पलायन करने को मजबूर हो जाते है
ग्राम पंचायत डोली में चेक डेम निर्माण कार्य बेहा नाले पर ठेकेदारों को ठेका देकर कराया गया और सहायक सचिव जो सचिव के प्रभार पर है वो फर्जी मस्टर डालने मे नही छोड़ रहे कोई कसर ।मनरेगा जॉब कार्ड धारियों को काम नही देकर मशीनों से काम कराया गया पंचायत मैं चेक डैम निर्माण कार्य बेहा नाले पर लाखों की लागत से बना इसमें घटिया रेट डस्ट का उपयोग किया जो पंचायत कर्मियों द्वारा ठेकेदार को सौंप कर बनाया गया था जिसमें मजदूरों को काम नहीं दिया गया और खुदाई में मशीीन चली हालांकि इसकी राशि मजदूरों के नाम पर मस्टर डालकर जरूर निकाली जा रही है और बो राशि पंचायत कर्मी पंजीबद्घ कार्ड धारियों से ले लेते हैं ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें गांव में काम नहीं मिलने के कारण वे हर साल अन्य राज्य मजदूरी करने के लिए जाते हैं डैम निर्माण में मशीनों से सारा कार्य किया गया है ग्राम डोली में चेक डैम निर्माण कार्य कराया गया उसमे लोकल घटिया रेत ,सीमेंट अन्य सामग्री का उपयोग किया गया इसकी ग्रामीणों ने शिकायत भी की लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया मस्टर नं 11328 में 19/12/2021 से 24/12/2021 तक करीब 49 मजदूरों की डिमांड डालकर फर्जी राशि निकलने का सिलसिला जारी है मशीनों से कार्य कराया जाता है बता दें कि इन निर्माण कार्यों का मूल्यांकन उपयंत्री करते हैं लेकिन वह भी कोई आपत्ति नहीं उठाते हैं दोषियों पर नहीं होती कभी भी कोई कार्यवाही अधिकारियों की मिलीभगत से होते हैं पूरे काम।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...