खुद अपने ऊपर हमला करवाने का आरोपी निकला छतरपुर एसडीएम अनिल सपकाले,छतरपुर से संवाद न्यूज डिप्टी हेड अनुपम गुप्ता की रिपोर्ट

0
447

सर्किट हाउस में कड़ी सुरक्षा के बीच एसडीएम अनिल सपकाले से पुलिस ने की पूंछतांछ

छतरपुर। आज सर्किट हाउस में छतरपुर एसडीएम अनिल सपकाले को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच हिरासत में लेकर पूंछतांछ की। जिसमें कई बड़े खुलासे हुए। सुबह से 12 सदस्यीय जांच कमेटी ने विभिन्न पहलुओं से जांच करना शुरु की और उस जांच में छतरपुर एसडीएम अनिल सपकाले अपने ऊपर हमला करवाने की साजिश में शामिल पाया गया। इसमें एक भाजपा का कद्दावर नेता और एक यूनिवर्सिटी के संचालक का नाम भी सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने लगभग 14 घंटे लगातार पूछताछ कर मामले का खुलासा कर लिया है। अनिल सपकाले को कुछ लोग पीछे से ज्ञान दे रहे थे जब उनका नाम हमलावरों की सूची में आया तो उनके सलाहकार भूमिगत हो गए। फिलहाल एसडीएम के हमले की खबर राजधानी भोपाल में चर्चा का बनी हुई है। संभवत आज सागर आईजी अनिल शर्मा प्रेस कांफ्रेस कर पूरी घटना का खुलासा करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण बड़े अधिकारियों के बीच में खोला जाएगा। मजेदार बात ये है कि पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के बीच छतरपुर में काफी समय से मतभेद की खबरें छप रही थीं। उसी का परिणाम है कि अनिल सपकाले अपने कुचक्र और कार्यशैली के कारण पुलिस के चंगुल में फंस गए हैं। पुलिस की निष्पक्ष कार्यवाही की पूरी सराहना की जा रही है। तो दूसरी ओर राजस्व अधिकारी संघ में अनिल सपकाले के द्वारा की गई षडयंत्र पूर्वक कार्यवाही की निंदा भी की जा रही है और जिले भर के राजस्व अधिकारी अनिल सपकाले की घटना से अपने को शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं।

अनुपम गुप्ता,डिप्टी हेड संवाद न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here