गरीबों के आशियाने पर चली प्रशासन की जेसीबी,हटाया गया अतिक्रमण, दमोह ग्रामीण जिला ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
309

रहवासियों ने आर आई पटवारी पर लगाए पक्षपात के आरोप

रोती बिलखती नजर आई महिलाएं और मासूम बच्चे

हटा – गुरुवार को हटा नगर के शास्त्री वार्ड लाल टेक पर पटवारी हल्का नम्बर 60 स्थित 5 मकानों पर प्रशासन ने एसडीएम राकेश मरकाम एसडीओपी सरिता उपाध्याय तथा तहसीलदार अनिल श्रीवास्तव के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया । एसडीओपी कार्यालय के चारों तरफ बनाये गये पक्के मकान जिनमें कुछ लोगों के पास वर्षों पुराने शासन द्वारा दिए गए जमीन के पट्टे भी मौजूद थे और वह पट्टे के कागजात अधिकारियों को दिखाते हुए चीखते चिल्लाते रहे लेकिन अधिकारियों द्वारा उनकी एक भी नहीं सुनी गई । कई वर्षों से उक्त जमीन पर कुछ गरीब बेघर लोगों द्वारा बनाकर उन में निवास किया जा रहा था जिन पर प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए एसडीओपी कार्यालय की बाउंड्री वॉल बनाने हेतु उन्हें हटाने के लिए बेदखली नोटिस जारी कर उक्त कब्जा हटाने का आदेश जारी किया था लेकिन अतिक्रमण उक्त लोगों द्वारा नहीं हटाया गया जिसके बाद जेसीबी के माध्यम से उनके मकानों को जमींदोज कर दिया गया ।

रोती बिलखती रही महिलाएं और बच्चे

अतिक्रमण की इस पूरी कार्यवाही के दरमियान वहां निवासरत महिलाएं और मासूम बच्चे रोते बिलखते दिखाई दिए और अपने आशियाने को बचाने के लिए अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाते रहे लेकिन प्रशासन के आला अधिकारी और कर्मचारियों ने उनकी जरा भी नहीं सुनी साथ ही उनको हिदायत देते हुए अन्यत्र जगह जाने की सलाह दी।

रहवासियों ने अधिकारियों पर लगाए पक्षपात पूर्ण कार्यवाही के आरोप

अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में वहां निवासरत करण सिंह चौहान छोटू जैन मूलचंद्र जैन तथा अन्य ने शासन प्रशासन के अधिकारी और आर आई मनीराम गौड़ तथा पटवारी अनिल शुक्ला पर पक्षपातपूर्ण कार्यवाही करने के आरोप लगाये साथ ही बताया कि पटवारी अनिल शुक्ला ने पहले जो नाप किया था वह सही था लेकिन बाद में उन्होंने उस नाप में फेरबदल करते हुये वहां निर्मित एक अन्य घर की सिर्फ दीवाल गिरा कर उसे छोड़ दिया और मिलीभगत करके हमारे ऊपर गलत कार्यवाही की है। जिन लोगों के घर गिराए गए हैं उनमें करण सिंह पिता मूरत सिंह ज्ञानी पिता हीरालाल जैन टीकाराम पिता लीला धार पटेल दशरथ पिता खरगे पटेल कृष्णा पिता दुर्गा राजपूत शामिल हैं जिन पर कार्यवाही करते हुये उनको जेसीबी के माध्यम से जमींदोज कर दिया गया प्रशासन की इस कार्यवाही में एसडीएम राकेश कुमार मरकाम तहसीलदार अनिल श्रीवास्तव एसडीओपी सरिता उपाध्याय नगर निरीक्षक विजय मिश्रा एसआई अभिषेक चौबे गैसाबाद थाना प्रभारी बीएस ठाकुर सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान तथा नगर पालिका व राजस्व विभाग के कर्मचारी सहित प्रशासन एवं पुलिस की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही।

मोहन पटेल,ग्रामीण जिला संवाददाता दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here