गोविंदगढ़ -गांधी जी की पुण्यतिथि पर आज प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी उच्च शिक्षा मंत्री माननीय जीतू पटवारी जी के निर्देश पर रीवा जिले में शहर के भीतर स्थापित शासकीय माधव सदाशिव राव गोलवलकर में मध्य सर मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व संसदीय सचिव श्री राजेंद्र मिश्रा की अगुवाई में गांधी प्रतिमा का अनावरण किया गया प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्राचार्य श्रीमती अंजलि सिंह ने भी गांधी प्रतिमा में फूल माला चढ़ाते हुए 2 मिनट के मौन में गांधी के आत्मा के लिए उपस्थित जनों ने परमात्मा से प्रार्थना किया महाविद्यालय हॉल में गांधी के विचार एवं आधुनिक भारत में उनके महत्व विषय पर एक बहुत ही सार्थक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित प्रधानाध्यापक विद्यार्थियों छात्राओं ने बढ़ चढ़कर गांधी पर अपने विचार व्यक्त किए मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए श्री राजेंद्र मिस्र ने कहा कि गांधी पर चर्चा नहीं आचरण पर चलने की आवश्यकता है गांधी ने अनेकों विचारों का प्रयोग किया सारा विश्व जानता है श्री मिश्र ने रेखांकित किया योग प्राणायाम एकांतिक गुफाओं में रहकर मोक्ष की साधना का इतिहास देश में भरा पड़ा है यहां तक कि संगीत और काव्य की रचना करके भगवान को रिझाने मोक्ष प्राप्त करने के अनेकों उदाहरण देश में हैं लेकिन गांधी बाबा ने एक अलग थिसिस का निर्माण करके राजनीतिक शुचिता एवं समाज सेवा करके मोक्ष का रास्ता निकाला जो सर्वाधिक चर्चित हुआ है यह उदाहरण केवल महाराज जनक से मिलता है जो कि त्रेता युग में जन्मे थे इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती अंजलि सिंह ने अपने उद्बोधन में बहुत ही मार्मिक ढंग से गांधी को स्मरण करते हुए कहा कि गांधी की उपादेयता आज कल और सदैव बनी रहेगी छात्रों को अपने जीवन में गांधी को उतारने की कोशिश करनी चाहिए मंच का सफल संचालन डॉ बीएल सिंह हेड ऑफ डिपार्टमेंट ने किया वहीं प्रारंभ में मां सरस्वती को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करने का कार्य सभी अतिथियों ने मिलकर किया आभार प्रकट वनस्पति शास्त्र के प्राध्यापक एवं एनएसएस के प्रभारी श्री मिश्र ने किया वैष्णव जन तो तेने कहिए पीर पराई जाने रे इस भजन को तिवारी ने बहुत ही मार्मिक ढंग से गाया और जनमानस का मन मोह लिया
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...