विजय रावत की हत्या का मोरवा पुलिस ने किया पर्दाफाश,दो नाबालिकों ने मिलकर की थी हत्या सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
277

सिंगरौली – बीते सोमवार रात नगर निगम मोरवा में निर्माणाधीन कंपलेक्स में मिस्त्री विजय रावत की हत्या के आरोपियों को मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या करने वाले दोनों आरोपी नाबालिग हैं। मृतक के साथ रहकर मजदूरी किया करते थे। इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक विजय रावत,ग्राम कोचिला की रानी सिंह गोड़ एवं दो अन्य नाबालिगों को साथ रखकर मोरवा में निजी ठेकेदार के नीचे कार्य किया करता था। मिस्त्री विजय रावत से दोनों नाबालिग आपने मजदूरी का भुगतान चाह रहे थे जिन्हें वह कई दिनों से टाल रहा था। घटना की रात भी पैसों को लेकर मृतक विजय ने दोनों को काफी खरी-खोटी सुनाई थी। इससे गुस्साए दोनों ने सोमवार रात करीब 2 बजे गहरी नींद में सोते विजय रावत की सरिया से मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए थे। एसडीओपी डॉक्टर कृपा द्विवेदी के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई, जिन्हें चश्मदीद रानी सिंह के निशानदेही एवं मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार शाम चटका के पास से गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनों आरोपियों को अपराध क्रमांक 54/20 धारा 302, 34 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के साथ सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंह, प्रधान आरक्षक अमर सिंह, अशोक सिंह, अजीत सिंह, राजवर्धन सिंह, आरक्षक नरेंद्र यादव, भूपेंद्र सिंह एवं सुनील मिश्रा की अहम भूमिका रही।

गोबिन्द राज, ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here