गांधी जयंती पर स्वच्छ्ता अभियान
पटेरा- 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर भाजपा पटेरा के कार्यकर्ताओ ने सेवा और समर्पण अभियान के तहत प्रातः 9 बजे से पटेरा बस स्टेण्ड स्थित तालाब की साफ सफाई की और बंशीवाले तालाब पहुंचे जहाँ तालाब की साफ सफाई में भाजपा मण्डल पटेरा से पुष्पेन्द्र सोनी, बलराम पटेल, संजय शुक्ला, हरप्रसाद चौरसिया,शंकर तंतुवाय,दीपक उपाध्याय,वहीद खान,डॉ सदाकत बजाज,संजू सेन,कैलाश ताम्रकार,काशीराम साहू, रज्जन खंगार,मोहन अहिरवार कन्नू बंसल एवम् नगरपरिषद् पटेरा से सीएम्ओ विजय रैकवार,उपयंत्री शनि जैन, एव अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही इसी क्रम में कुण्डलपुर तालाब की सफाई एव ग्राम में साफ सफाई की गई जिसमे पुष्पेन्द्र सिंह, दीपू सैनी, पंचम सिंह सरपंच एवम् अन्य कार्यकर्ताओ ने स्वच्छ्ता अभियान में अपना योगदान दिया वही लुहारी में भी मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह , बलवंत सिंह एवम भाजपा के कार्यकर्ताओ ने और राजाबन्दी में दिलीप पटेल,लष्मीकांत पटेल, एव अन्य कार्यकर्ताओ ने तालाबो व अन्य जलस्रोतों के साथ ही ग्राम की साफ सफाई करते हुए सेवा और समर्पण कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए अपना योगदान दिया ।