गुनौर में किसान यूनियन संघ ने विद्युत वितरण केंद्र गुनौर में किसानों की समस्याओं को लेकर 5 सूत्री समस्याओं का सौंपा ज्ञापन,गुनौर से वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट

0
156

नवागत कनिष्ठ यंत्री अनिल कुमार उईके की कार्यप्रणाली पर किसानों ने उठाए सवाल

किसानों की सिंचाई के लिए अस्थाई कनेक्शन पर विद्युत केंद्र गुनौर द्वारा ली गई अनियमित बिना मापदंड की राशियां। गुनौर से निकल रही 33000 केवी विद्युतलाइन मैं ठेकेदार द्वारा जबरन बल प्रयोग द्वारा किसानों की पट्टे की जमीन मैं बिना अनुमति के खंबे गाड़ कर निकाल दी लाइन
गुनौर निज प्रतिनिधि: गुनौर विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के द्वारा किसानों से सिंचाई हेतु अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेने पर रसीद पर अंकित राशि से अधिक राशि लेना एवं कुछ किसानों से राशि लेकर रसीद ना दिए जाने के संबंध में किसान यूनियन संघ ने विगत दिवस अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदय को पांच सूत्री किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें
1 – 6500 रुपए से लेकर 6166 रुपए की राशि देना एवं कुछ किसानों से राशि लेकर रसीद ना देना
2 – कार्यालय के सूचना पटल पर एवं दीवार लेखन पर मध्य प्रदेश सरकार की जन हितैषी योजनाओं में विद्युत कनेक्शन की राशि का पूरा अंकित नहीं है ना ही कितने एचपी के कनेक्शन एवं कितनी समयअवधि के लिए राशि जमा करनी है अंधेरे में रखकर मौखिक रूप से तीन-चार माह बताकर कनेक्शन लेने के लिए बाध्य किया जाता है किसानों की आवश्यकता अनुसार विद्युत कनेक्शन नहीं दिए जाते
3 – गुनौर कस्बा के आसपास की भूमि स्वामी की आराजी के बीच से ठेकेदारों द्वारा मनमाने तरीके से रातोरात अंधेरे में 33kv के खंभे खड़े कर दिए जाते तथा लाइन डाल दी जाती है बेशकीमती जमीन का मूल्यांकन सून्न हो जाता है इसमें सुधार कर किसानों की सुविधा के अनुसार सहमति लेकर विद्युत लाइन डाली जाए जिससे किसानों को क्षति से बचाया जा सके तथा शासकीय कार्य प्रभावित ना हो गुनौर के किसानों के लंबित प्रकरणों का निराकरण भी किया जाए
4 – वर्तमान में भीषण ठंड से बचाव के लिए दिन में सिंचाई हेतु विद्युत प्रदाय की जाए
5 – मध्य प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार किसानों की आय बढ़ाने एवं घोषणा पत्र के अनुसार बिजली बिल स्थाई एवं अस्थाई के बिल आधे किए जाने से किसान लगभग 90% किसान बिजली बिल अदा करते हैं जिससे जिन उपभोक्ताओं से राशि लेकर रसीद नहीं दी गई है इससे मध्यप्रदेश शासन एवं किसानों को हुए नुकसान की 15 दिनों के अंदर निष्पक्ष जांच कराई जावे जिससे किसान के प्रति न्याय प्रिय पहल हो सके
गुनौर विद्युत केंद्र क्षेत्र के अंतर्गत कई किसानों के साथ सिंचाई विद्युत कनेक्शन की राशि में विद्युत स्टॉप गुनौर द्वारा भ्रष्टाचार का रवैया अपनाते हुए बिना मापदंड के अनियमित ढंग से राशियों का बंदरबांट किया गया है जिस पर नवागत कनिष्ठ यंत्री अनिल कुमार उईके की कार्यप्रणाली और अनुशासन विहीन रवैया पर सवालिया प्रश्नचिन्ह निर्मित भ्रष्टाचार के आरोप किसानों द्वारा लगाए जा रहे जिनमें से कुछ किसानों के नाम जिनमें स्वामी दीन पटेल ग्राम एलहा, प्रकाश पटेल, रामप्रताप पटेल, चंदू दहायत ग्राम धनोकर, ओरे लाल साहू, कलियां चौधरी, नत्थू पटेल, राम लखन पटेल, रामकिशोर, राजू पटेल, रामबाबू पटेल, दीपेंद्र पटेल एवं प्रदीप पटेल सहित कई किसानों ने सिंचाई विद्युत कनेक्शन के नाम पर विद्युत वितरण केंद्र गुनौर द्वारा अनियमित ढंग से राशि लेकर हेराफेरी करने के आरोप लगाए हैं जिस संबंध में किसान यूनियन संघ के जिलाध्यक्ष बसंत लाल पटेल ने अनुविभागीय दंडाधिकारी गुनौर से किसानों की समस्या एवं कृषकों के शपथ पत्र सहित दिए आवेदन में गुनौर विद्युत केंद्र द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से बसंत लाल पटेल सेवालाल पटेल देशपाल पटेल मूलचंद पटेल सूरज पटेल सुरपेत पटेल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here