शासकीय विद्यालयों में यातायात प्रभारी सूबेदार ज्योति दुबे छात्र-छात्राओं को दे रही जानकारी
।
देश के भविष्य छात्र-छात्राओं को यातायात पुलिस विभाग के द्वारा दी जा रही यातायात सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी
गुनौर संवाद न्यूज ब्यूरो
विदित हो कि सड़कों पर रोज आए दिन हो रही दुर्घटनाओं एवं सड़क हादसों एवं नाबालिक वाहन चालकों द्वारा तेज रफ्तार गाड़ी चालकों को समझाइश एवं सड़क सुरक्षा यातायात के नियमों की जानकारी के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार आज बराछ शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गुनौर में यातायात प्रशिक्षण एवं जागरूकता के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं को रोड सेफ्टी, पन्ना जिले मैं सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति, सड़क दुर्घटनाओं के कारणों ,यातायात नियमों, मोटर व्हीकल एक्ट, ट्रैफिक सिग्नल, रोड साइन ,रोड मार्किंग, राइट ऑफ वे अच्छे यात्री के अधिकार साइकिल चलाते समय एवं रोड क्रॉस करते समय ध्यान रखने वाली आवश्यक सावधानियां, इमरजेंसी नंबर ,रोड एक्सीडेंट से बचने हेतु आवश्यक सावधानियां एक अच्छा वाहन चालक कैसे बना जाए इस विषय में स्कूली बच्चों को यातायात प्रभारी सूबेदार ज्योति दुबे एवं ट्रैफिक टीम द्वारा विस्तृत रूप से बताया गया। एवं यातायात नियमों की जानकारी देकर देश के भविष्य के साथ सराहनीय प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा जो कारगर पहल साबित होगी