बिलासपुर नगर निगम की सीमा विस्तार की तैयारी में सरकार, पढ़िये पूरी खबर संवाद न्यूज मे बिलासपुर ब्यूरो मुकेश भारत की रिपोर्ट

0
139

बिलासपुर नगर निगम की सीमा का होगा विस्तार, सरकार ने लिया निर्णय

बिलासपुर (संवाद न्यूज) राज्य शासन ने बिलासपुर नगर निगम सीमा बढ़ाने को लेकर एक बड़ा फैसला ले लिया है । अब बिलासपुर नगर पालिक निगम का सीमाक्षेत्र जम्बो हो गया है । जहाँ बिलासपुर निगम सीमा क्षेत्र में 29 गावो को शामिल करने की बात कही जा रही थी वही राज्य नगरीय प्रशासन मंत्रालय महानदी भवन ने लिस्ट जारी कर बिलासपुर निगम सिमा क्षेत्र में 1 नगर पालिका , 3 नगर पंचायत और 14 ग्राम पंचायतों को शामिल कर निगम सीमा की वृद्धि कर दी । बिलासपुर नगर निगम सीमा से लगे नगर पालिका नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों को नगर निगम सीमा में शामिल करने का ऐलान कर दिया गया है । पिछले दिनों इस मामले में बिलासपुर कलेक्टर ने इन पंचायतों के जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर उनकी राय जानी थी और इसका विरोध भी किया था वही अब कांग्रेसियों के विरोध का उनकी सरकार ने सम्मान नही किया । पिछली भाजपा सरकार के इस योजना को अमल में लाने से पहले जहा बिलासपुर के कांग्रेसियों ने विरोध किया था वही उनकी सरकार ने इस योजना को धरातल पर ले आई और कांग्रेसियों के विरोध का कोई महत्व नही रखा । इस मामले में महापौर किशोर रे ने कहा है कि सरकार के इस फैसले से निगम सीमा क्षेत्र में शामिल होने वाले पंचायतों का विकास रुक जाएगा । राज्य सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए महापौर किशोर राय ने कहा है कि राज्य सरकार को दो नगर निगम बनाना था ताकि दोनों का बराबर विकास हो सके ।

नये परिसीमन मे शामिल होने वाले सम्भावित गांव

नगर पालिका तिफरा , नगर पंचायत सिरगिट्टी , नगर पंचायत सकरी , ग्राम पंचायत मंगला , ग्राम पंचायत उसलापुर , ग्राम पंचायत अमेरी , ग्राम पंचायत घुरू , ग्राम पंचायत परसदा, ग्राम पंचायत दोमुहानी ,ग्राम पंचायत देवरीखुर्द , ग्राम पंचायत मोपका, ग्राम पंचायत चिल्हाटी , ग्राम पंचायत लिंगयाडीह , ग्राम पंचायत बिजौर , ग्राम पंचायत बहतराई , ग्राम पंचायत खमतराई , ग्राम पंचायत कोनी , ग्राम पंचायत बिरकोना,

(बिलासपुर से संवाद न्यूज ब्यूरो मुकेश भारत की रिपोर्ट)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here