गोबर प्लांट से आम जनों को मिलेंगे अनेक प्रकार के रोजगार– लक्ष्मण तिवारी,हनुमना से संवाद न्यूज ब्यूरो सम्पति दास गुप्ता की रिपोर्ट

0
120

हनुमाना – समूचे विंध्य तथा मध्य प्रदेश में जिन प्रमुख मुद्दों को लेकर मेरे द्वारा 8 सितंबर 2019 को जन अस्मिता यात्रा की शुरुआत कर गोष्ठियों, जनसभाएं, प्रेसवार्ता आदि के माध्यम से जन जन तक पहुंच कर लोगों की समस्या बन चुके आवारा गोवंश की समस्या से निजात दिलाने के साथ-साथ शासन को राजस्व की आय का साधन एवं आम जनमानस को सहज ही रोजगार उपलब्ध होने का माध्यम यदि शासन 5 रुपए प्रति किलो गोबर खरीद कर उनसे गोबर प्लांट, वर्मी कंपोस्ट खाद, बायोगैस, प्लाई बोर्ड, डिस्टेंपर पेंट, फाइलें आदि बनने के उपयोग में लेने लगे तो सारी समस्या का निदान होने के साथ-साथ गोवंश की भी रक्षा होगी। उपरोक्त बातें मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने हनुमना तहसील के तिलिया सेक्टर में आयोजित जन अस्मिता यात्रा के दौरान आयोजित एक जनसभा में कहीं श्री तिवारी ने कहा कि आवारा गोवंश के कारण आज जहां लोगों का सड़कों पर निकलना दूभर हो गया है वहीं आए दिन हमारी गौ माता कहीं जाने वाली गोवंश को वाहनों की ठोकर से कुचलकर जान गंवाना पड़ता है जिसकी कोई शिकायत तक करने वाला नही जिसका मुख्य कारण उनसे हो रही लगातार फसलों की नुकसानी से किसान परेशान हो चुका है गोवंश के प्रति उसका आदर समाप्त हो चुका है इधर सरकार को वर्मी, कंपोस्ट खाद, बायोगैस, प्लाईवुड ,डिस्टेंपर पेंट, फाइलें आदि के निर्माण के लिए गोवर जैसी सामग्री का आयात करना पड़ता है यदि शासन ₹5 किलो गोबर खरीदने लगे तो जहां शासन को राजस्व की आय होगी सस्ते में गोबर उपलब्ध होगा वही आम जनमानस गोवंश को पालना चालू कर देगा तथा गोवंश समस्या नहीं वरदान सिद्ध हो जाएगा और लोगों को रोजगार भी सहज मिल जाएगा श्री तिवारी ने प्रदेश में चल रहे गौशालाओं के निर्माण पर सवालिया निशान साधते हुए कहा कि गौशालाओं के निर्माण का प्रस्ताव एक दशक पहले ही प्रस्तावित था जिसका निर्माण भी चालू है जिसमें शासन का करोड़ों रुपए तो खर्च हो रहा है लेकिन इसमें भी भारी घोटाला हो रहा है जो गौशालाएं निर्मित हो चुकी है वहां गोवंश को रखा नहीं जा रहा है गोवंश मारा मारा फिर रहा है किसान का सरदर्द बना हुआ है और लोगों में असंतोष व्याप्त हैजो चिंता का विषय है इसीलिए हमने इस विषय पर गहन विचार के बाद लोगों के सामने यह बात रखी धीरे-धीरे इसे इतना जनसमर्थन मिल रहा है कि जगह जगह से फोन आ रहे हैं कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं लेकिन अभी मैं रीवा जिले से ही बाहर नहीं निकल पाया हूं जो अक्टूबर तक रीवा जिले कीअस्मिता यात्रा अभियान पूर्ण हो जाएगा सभा के दौरान उन्होंने विंध्य प्रदेश के गठन ,मध्य प्रदेश में सैनिक आयोग के गठन, राजस्व प्रकरणों का त्वरित गति से निराकरण, स्थानीय उद्योगों में 70% स्थानीय बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिलाए जाने आदि की बात भी रखी इस अवसर पर सभा को रामनाथ मिश्रा रमेश पांडे आदि अनेक वक्ताओं ने भी संबोधित किया सभा में प्रमुख रूप से विनोद पाठकर शिरपंच पांडे कुलदीप पाठक संतोष द्विवेदी अनिरुद्ध द्विवेदी लासा पप्पू द्विवेदी लाला खान आदि की उपस्थित उल्लेखनीय रही

सम्पति दास गुप्ता, ब्यूरो, संवाद न्यूज हनुमना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here