श्रीराम राम द्वारा धनुष के खंडन करते ही जय श्री राम व तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा समूचा वातावरण,हनुमना से संवाद न्यूज ब्यूरो सम्पति दास गुप्ता की रिपोर्ट

0
190

हनुमना – स्थानीय स्वामीमाधवाचार्य जी महाराज की तपस्थली स्थित रामलीला परिसर में चल रही रामलीला में धनुष यज्ञ के रामलीला के मंचन के दौरान भगवान श्रीराम द्वारा धनुष का खंडन करते ही पांडाल में उपस्थित भारी संख्या में दर्शकों के बीच से जय श्री राम के गगनभेदी नारों व तालियों की गड़गड़ाहट से समूचा वातावरण राममय हो गया। उल्लेखनीय है कि 12 अक्टूबर से अनवरत चल रही रामलीला में क्रमशः दर्शकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हरिनारायण द्वारा सभी से बार-बार शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील भी की जा रही है हनुमना का रामलीला स्टेज देश के अनेक प्रांतों में एक जमाने से जाना जाता रहा है जिसका कारण स्वामी रामभूषण दास जी महाराज खजुरी ताल एवं स्वामी महावीर दास जी अयोध्या की ऐतिहासिक रामलीलाओं का इस मंच से मंचन का होना रहा है। यहां का दशहरा भी कई प्रांतों तक में जाना जाता था लेकिन कुछ वर्षों से आई गिरावट के कारण दशहरे का पर्व सामान्य ढंग से मनाया जाने लगा यद्यपि रावण के विशाल पुतला दहन, जवाबी कव्वाली आदि के आयोजन की परंपरा तथा नगर में लाइटिंग की परंपरा को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया गया किंतु जो रौनकता तथा लोगों में उत्साह पूर्व में था अब वह नहीं रहा नहीं उस तरह की भीड़ ही दशहरे के अवसर पर होती है

सम्पति दास गुप्ता, ब्यूरो संवाद न्यूज हनुमना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here