गौवंश से भरा ट्रक पकड़ाया, 67 मवेशी कराए मुक्त जबेरा पुलिस ने की कार्रवाई। जबेरा से हेमराज सिंह के साथ संवाद न्यूज़ प्रबंध संपादक विजय यादव

0
99

दमोह जबेरा थाना अंतर्गत दमोह जबलपुर मार्ग पर पुलिस ने रात्रि करीब 2:00 बजे पुरेनहाउ के पास बुधवार को गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा। मौका पाकर तस्कर भागने में कामयाब हो गए। ट्रक में 67 मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। इनमें से दो मवेशियों की मौत हो गई। वहीं 65 मवेशियों को मुंडेरी गौशाला में शिफ्ट किया गया है।गौवंश से भरा ट्रक पकड़ाया, 67 मवेशी कराए थाना प्रभारी इंदिरा सिंह ठाकुर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दमोह की ओर से मवेशियों से भरा ट्रकUP21BN8386आ रहा था। जबेरा बायपास के पास की पुलिस टीम ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक ने वाहन नहीं रोका। ट्रक का पीछा करने पर पुरेनहाउ के पास तस्कर वाहन छोड़कर भाग निकले। ट्रक में 67मवेशी थे। इनमें से दो मवेशियों की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ गौवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में प्रधान आरक्षक संतोष खरे , सुरेन्द्र सिंह दीवान, , दीलिप वघेल ,भगवत पटेल , पी डी दुबे , रुपलाल रजक , एनआरएस सदस्य राजा तिवारी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here