दमोह जबेरा थाना अंतर्गत दमोह जबलपुर मार्ग पर पुलिस ने रात्रि करीब 2:00 बजे पुरेनहाउ के पास बुधवार को गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा। मौका पाकर तस्कर भागने में कामयाब हो गए। ट्रक में 67 मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। इनमें से दो मवेशियों की मौत हो गई। वहीं 65 मवेशियों को मुंडेरी गौशाला में शिफ्ट किया गया है।गौवंश से भरा ट्रक पकड़ाया, 67 मवेशी कराए थाना प्रभारी इंदिरा सिंह ठाकुर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दमोह की ओर से मवेशियों से भरा ट्रकUP21BN8386आ रहा था। जबेरा बायपास के पास की पुलिस टीम ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक ने वाहन नहीं रोका। ट्रक का पीछा करने पर पुरेनहाउ के पास तस्कर वाहन छोड़कर भाग निकले। ट्रक में 67मवेशी थे। इनमें से दो मवेशियों की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ गौवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में प्रधान आरक्षक संतोष खरे , सुरेन्द्र सिंह दीवान, , दीलिप वघेल ,भगवत पटेल , पी डी दुबे , रुपलाल रजक , एनआरएस सदस्य राजा तिवारी शामिल है।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...