एकदिवसीय अनुभूति कार्यक्रम हुआ सम्पन्न , बच्चों ने जाना पर्यावरण का महत्व।तेजगढ़ वनपरिक्षेत्र ने आयोजित किया अनुभूति कार्यक्रम ! दमोह से ब्यूरो अभिषेक राजपूत के साथ विजय यादव

0
102

दमोह
तेजगढ़ :  वन विभाग एवं ईको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल के द्वारा वन क्षेत्र मे रह रहे स्कूली विद्यार्थियों में वन व वन्य प्राणी के बारे में जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से अनुभूति कैंप का आयोजन तेजगढ़ वनपरिक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले बंकागढ़ के जंगलों में बच्चों को भ्रमण कराया गया । इसमे तेजगढ़ वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शासकीय हाईस्कूल खमरिया , कस्तुरबा गांधी छात्रावास हिनौती पुत्रीघाट , सरस्वती शिशु मंदिर तेजगढ़ आदि शालाओं के 140 से अधिक बच्चों की सहभागिता रही । हटा से आये मास्टर ट्रेनर डॉ. नीरज मिश्रा ने छात्रों के दल का नेतृत्व करते हुए छात्रों को मकड़जाल, दीमक की बामी, सूखे कटे हुए ठूठ की उपयोगिता, पक्षियों व कीटों का महत्व, जैव विविधता व पारिस्थिति की तंत्र क्या है, जंगल में लगे बरगद, पीपल, नीम, आम, जामुन, इमली आदि पौधों से मिलने वाली आक्सीजन की मात्रा के साथ जल प्रबंधन की तकनीकी पद्वतियों के बारे में बतलाया गया । वनपरिक्षेत्र अधिकारी आई. पी. मिश्रा ने बच्चों को बताया कि वन्य प्राणियों के विचरण क्षेत्रों में पाई जाने वाली पेड़ों की प्रजातियों को आंखों में पट्टी बांधकर पेड़ों को पहचानने के तरीके, चित्रों के माध्यम से पक्षियों व जानवरों की आवाज निकालकर, उनकी पहचान करना जैसे खेल खेलकर खेल का लुफ्त उठाया। नेचर ट्रेल के पश्चात भ्रमण दल छात्रों ने नेचर ट्रेल के दौरान देखे गए और जानकारी के विषय पर क्या सीखा और क्या जाना, इस पर छात्रों द्वारा प्रस्तुति की गई। अनुभूति कार्यक्रम के दौरान वनविभाग से दिनेश रैकबार , महेंद्र खरे , शेख मुख्तार , अय्यूब खान, मुकेश नामदेव, हरीश तेकाम, सत्यम नायक, राममनोहर यादव, मुन्नालाल सेन का विशेष सहयोग रहा। अनुभूति कार्यक्रम में 140 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता दी। कार्यक्रम के अंत मे वन्यजीव व पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाकर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन महेंद्र दीक्षित जनसेवी ने किया व आई . पी. मिश्रा (रेंजर) ने सभी का आभार माना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here