ग्राम पंचायत मनिकवार नं.1 में भ्रष्टाचार चरम पर,एक ही कार्य के दो बार निकाली राशि,मनिकवार से कमलेश कुशवाहा की रिर्पोट

0
551

शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही


रायपुर करचुलियान ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मनिकवार नंबर 1 में सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सरपंच एवं सचिव ने एक ही कार्य के दो बार राशि आहरण की हैं जिसकी शिकायत रामनिहोर कुशवाहा द्वारा की गई थी उपरोक्त संदर्भित पक्ष के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया कि ग्राम पंचायत मनिकवार नं.1 में पीसीसी रोड मानपुर मेन रोड से दिवाकर सिंह के घर के कार्य में दो दो बार वर्क आईडी क्रमशः 10034474 से पंच परमेश्वर योजना के लागत रू. 3 लाख के विरुद्ध 2.89 लाख रू. एवं उसी कार्य की वर्क आईडी नंबर 100035263 में लागत रू 3 लाख के विरुद्ध राज्य वित्त आयोग जनपद स्तर के मद से 281660.00 रू. आहरण किया गया। इस प्रकार निर्माण एजेंसी द्वारा कोलार इतिहास 570560₹ के विरुद्ध मूल्य अंकित राशि ₹126635 रुपए प्रतिवेदन करते हुए ₹ 443925 रुपए वसूली प्रतिवेदन की है दिनांक 28/11/ 2019 के दौरान समक्ष में सुनवाई के दौरान सहायक यंत्री श्री संतोष तिवारी द्वारा भी बताया गया कि एक ही कार्य की दो बार वर्क आईडी जनरेट कर दो बार राशि का आहरण किया जाना स्पष्ट किया है।

सचिव श्रीमती उर्मिला उपाध्याय द्वारा संदर्भित पत्र क्रमांक 2 द्वारा पंचायत ग्रामीण विकास के माध्यम से आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया कि ग्राम पंचायत मनिकवार नं.1 द्वारा प्राक्कलन अनुसार पंच परमेश्वर मद से 215 मीटर में से पीसीसी रोड 15-16 में जगदीश कोल के घर तक 100 मीटर बनवाई गई थी पंच परमेश्वर खाते में पर्याप्त राशि न होने के कारण कार्य बीच में बंद कर दिया गया । कार्य को पूर्ण कराने हेतु जनपद अध्यक्ष महोदय द्वारा परफारमेंस मद से ₹3 लाख रुपए की स्वीकृत दी गई थी जिसमें प्रथम किस्त 1 लाख 20 हज़ार रुपए पंचायत को प्राप्त हुए थे जिससे निर्माण कार्य दिवाकर सिंह के घर तक पूर्ण करा लिया गया था।

सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत करने पर नहीं होती कार्यवाही
ब्लॉक रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत ग्राम पंचायत मनिकवार नंबर 1 में नाली निर्माण कार्य की शिकायत की गई थी जिसमें शिकायतकर्ता उपसरपंच के पति श्री रामनिहोर कुशवाहा के शिकायत की जांच श्री एस के तिवारी सहायक यंत्री एवं श्री राम सजीवन भास्कर पीसीओ से कराई गई प्राप्त संयुक्त जांच प्रतिवेदन अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा इस आशय की शिकायत की जांच प्रतिवेदन अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा इस आशय की शिकायत की गई है कि पंच परमेश्वर मद से नाली निर्माण रामबहोर यादव के घर से मेन बाजार तक कार्य की राशि आहरित कर कार्य नही कराया गया है। जांच के वक्त सरपंच एवं शिकायतकर्ता मौजूद थे, जाचं अधिकारी द्वारा उक्त शिकायती स्थान की तकनीकी स्वीकृति की प्रति चाही गई परन्तु सरपंच द्वारा तकनीकी स्वीकृति के बारे में जानकारी दी गई कि तकनीकी स्वीकृति उपरोक्त कार्य कह नही है। जबकि उक्त कार्य के नाम से ग्राम पंचायत द्वारा रू. 737000/-सात लाख सैतीस हजार रू का भुगतान किया गया है परन्तु मौके मे किसी भी प्रकार नाली निर्माण का कार्य कराया जाना नही पाया गया, अतः सरपंच श्री राजकुमार बंसल एवं पूर्व सचिव श्रीमती उर्मिला उपाध्याय द्वारा रू. 793700 की गई आहरित राशि दोनो से बराबर-बराबर वसूली योग्य है जिसमे सचिव को निलंबित कर वसूली की कार्यवाही प्रचलन में है , , , मान्य । इतना कह कर शिकायत को रोक दी जाती है और अंत में में शिकायतकर्ता द्वारा बताया जाता है कि आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई शिकायत बंद कर दी गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here