ग्राम भारती छतरपुर का प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न, संवाद न्यूज डिप्टी न्यूज हेड अनुपम गुप्ता की रिपोर्ट

0
529

ग्रामभारती छतरपुर विभाग का 10 दिवशीय आचार्य प्रशिक्षण बर्ग सम्पन्न हुआ।।

(खजुराहो)-धार्मिक, आध्यात्मिक, संस्कृतिक एवं विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी(मतन्गेस्वर धाम) सरस्वती शिशु/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजुराहो में, ग्रामभारती छतरपुर विभाग का 10 दिवसीय आचार्य(ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत) प्रशिक्षण बर्ग का समापन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पर्यटन विद(बरिष्ठ पर्यटक गाइड, भारत सरकार) एवं समाजसेवी श्रीमान सुधीर जी शर्मा, विश्व हिंदू परिषद छतरपुर विभाग के माननीय विभागमंत्री, ग्रामभारती छतरपुर के जिला उपाध्यक्ष एवं पत्रकार बिकास परिषद के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान अनुपम जी गुप्ता, श्री महेश प्रसाद जी अग्रवाल(व्यबस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर खजुराहो), रणमत शर्मा(प्राचार्य, सरस्वती शिशु/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजुराहो) ने आचार्य परिवार को सम्बोधित किया। श्री सुधीर शर्मा जी ने सभी को एक लक्ष्य, एक ध्येय और समय का उचित प्रबंधन कर समाज में एक आदर्श प्रस्तुत करने का आवाहन किया। श्री अनुपम जी ने ग्रामभारती द्वारा संकल्पित, ग्रामविकास के पाँच प्रमुख उद्देश्यों को चरितार्थ करने, नैतिक शिक्षा और संस्कारों पर बल दिया। इसीक्रम में श्री महेश जी अग्रवाल ने समाज की अपेक्षाओं पर, सोने जैसे सौ प्रतिशत खरे उतरने पर बल दिया। प्राचार्य श्री रणमत शर्मा ने सम्मानित अतिथियों को बर्ग की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। इस दौरान जिला समन्वयक, छतरपुर मोहन सिंह यादव, जिला समन्यवयक, टीकमगढ श्री अरजरिया, जिला समन्वयक पन्ना और सुशील तिवारी, पप्पू पाल(विहिप), समाजसेवक परुशराम तिवारी, चाली राजा, पप्पू यादव सहित समाज के प्रवुद्ध नागरिक उपस्थित रहे। आचार्य परिवार ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
अंत मोहन सिंह यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here