चंदेल कालीन मूर्ति के साथ पकड़ा गया चाइनीज पर्यटक, खजुराहो से संवाद न्यूज डिप्टी हेड अनुपम गुप्ता की रिपोर्ट

0
168

खजुराहो में चंदेल कालीन मूर्ति के साथ पकड़ा गया चाइनीज पर्यटक

खजुराहो। चंदेल कालीन शिल्प कला के लिए विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में आए दिन चाहे मूर्ति चोरी की खबरें हो या अवैध टीलों का उत्खनन कर निकाली जाने वाली मूर्तियों का मामला हो, तथा टीलों को ध्वस्त कर निर्माण करना इत्यादि लापरवाहीओं के मामले आते ही रहते हैं ,इसके बावजूद भी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग मौन हैं ताजा खबर के अनुसार पर्यटन नगरी खजुराहो में आज सुबह लगभग 10 बजे पश्चिमी मंदिर समूह के मुख्य प्रवेश द्वार पर रूटीन चेकिंग के दौरान दो चायनीज पर्यटकों से एक मूर्ति भी बरामद की है। एस.आई.एस. के कर्मचारियों ने चंदेलकालीन आदिनाथ की मूर्ति जो लगभग आधा फिट की होगी, जिसे देखकर पर्यटकों से पूंछतांछ की। उन्होंने बताया कि ये मूर्ति उन्होंने जैन मंदिर मार्ग के पास से किसी अज्ञात हाँकर से खरीदी है। इस पर उक्त एस.आई.एस.के कर्मचारी सामने स्थित पुलिस की पर्यटक चौकी में ले गए, जहाँ से उन्हें खजुराहो थाने ले जाया गया। जहां पर पुलिस ने मूर्ति जब्त कर कार्यवाही शुरू कर दी , जानकारी के मुताबिक थाना खजुराहो में इन दोनों ही चाइनीज पर्यटकों से सघन जांच-पड़ताल के बाद पूछताछ जारी है ।
लेकिन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को इस मुद्दे को सघनता से लेते हुए यह भी जांच करना चाहिए कि खजुराहो के कितने टीले उत्खनन किए गए हैं, हो सकता है यह मूर्तियां उन्हें टोलो में से निकालकर बेची गई हो 

खजुराहो से संवाद न्यूज डिप्टी हेड अनुपम गुप्ता की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here