हड़ताल के बाद भी बढ़ा एनसीएल का उत्पादन, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
131

हड़ताल के दौरान बढ़ा एनसीएल का कोयला उत्पादन

भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) द्वारा सोमवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में बुलाई गई कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान कंपनी के कोयला उत्पादन में लगभग 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई। सोमवार की प्रथम पाली में एनसीएल ने 96620 टन कोयला उत्पादन किया, जोकि रविवार की प्रथम पाली में किए गए 89945 टन कोयला उत्पादन से लगभग 8 प्रतिशत अधिक है। सोमवार को कंपनी की प्रथम पाली, सामान्य पाली तथा द्वितीय पाली तक कुल ऑन रोल 11293 कर्मचारियों में से 1516 कर्मचारी कार्य पर अनुपस्थित रहे। यानी कंपनी के लगभग 13 प्रतिशत कर्मी हड़ताल में शामिल रहे। हड़ताल के दौरान कंपनी में बिजली, पानी तथा मेडिकल सेवाओं सहित सभी आवश्यक सेवाएं सुचारु रूप से चलती रहीं। हड़ताल के दौरान कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई।
इस दौरान कंपनी द्वारा किए जाने वाले कोयला प्रेषण (डिस्पैच) पर आंशिक प्रभाव पड़ा। सोमवार की प्रथम पाली में एनसीएल ने 77739 टन कोयला डिस्पैच किया, जोकि रविवार की प्रथम पाली में किए गए 96853 टन कोयला डिस्पैच से लगभग 20 प्रतिशत कम था

सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here