भाई दूज के दिन देवारी नृत्य में दिनभर झूमे यदुवंशी ग्वाले
पन्ना. दीपावली पर्व के दूसरे दिन यदुवंशियों ने नगर के किशोरजी मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों में दिनभर देवारी नृत्य किया। यह कार्यक्रम भाई दोज के दिन भी पूरा दिन चलता रहा। इस अवसर पर भगवान जुगल किशोर मंदिर में भी भगवान जुगल किशोर की झांकी ग्वाले के वेश-भूषा वाली सजाई गई। ग्वालों की तरह ही भगवान हाथों में मोर पंख लिए हुए थे और भगवान सिर में कपड़ा पहने हुए थे। इस अवसर पर वाहनों में भरकर पन्ना सहित छतरपुर, टीकमगढ़, सहित यूपी के चित्रकूट और बांदा जिला सहित आसपास के जिलों के हजारों यदुवंशी पवित्र नगरी पन्ना पहुंचे और मंदिरों में डफली की थाप पर नृत्य कर करतब भी दिखाए।
किशेारजी मंदिर में दिनभर उत्सवी माहौल
देवारी नृत्य देखने के लिए बड़ी संख्या में नगर के लोग भी किशोरजी मंदिर सहित नगर के अन्य मंदिरों में पहुंचे। देवारी नृत्य का सिलसिला सुबह से शुरू होकर शाम तक चलता रहा। देवारी नृत्य करने वाले श्रद्धालु नंगे पैर शहर की गलियों में चल रहे थे। दोपहर को नगर के भगवान जुगल किशोर मंदिर में करीब एक दर्जन टोलियों में ग्वाले देवारी नृत्यकर देव को प्रसन्न करने का प्रयास कर रहते नजर आए। सभी में दूरी टोली से अच्छा प्रदर्शन करने की होड़ लगी हुई थी। उनके यह करतब देखते ही बन रहे थे। बताया जाता है कि मन्नतें पूरी होने पर यदुवंशी हर साल यहां आकर नृत्य के माध्यम से भगवान के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं।