चोरों के हौसले बुलंद घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल हुई चोरी

0
201


दमोह /जबेरा.
जबेरा थाना अंतर्गत बाहन चोरी की घटनाएं क्षेत्र में लगातार हो रही है। जिससे चोरों के हौसले बुलंद है। जबेरा थाने के सिंगरामपुर चौकी अंतर्गत चोरों ने एक सप्ताह पहले घर के बाहर खड़े गुबरा से ट्रैक्टर व सिंगरामपुर से मोटरसाइकिल चोरी कर ले गये। पुलिस को इन चोरी का तो पता नहीं चला। लेकिन चोरो ने फिर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए । शनिवार रात्रि को अरविंद तिवारी के घर से चोर मोटरसाइकिल चुरा ले गए। जिसका गाड़ी नंmp20mj1677 है ।चोरी की घटनाओं से आमजन में भय व्याप्त होने लगा है। आशीष तिवारी ने थाना जबेरा में रिपोर्ट दर्ज कराते हुये बताया कि रात को मैंने मेरी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह 6बजे उठा तो मेरी बाइक नहीं मिली।
हेमराज सिंह के साथ जिला ब्यूरो चीफ अभिषेक राजपूत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here