शाहनगर थाना अंतर्गत ग्राम चौपरा का मामला शाहनगर पुलिस अधिकारी शिवराम नायक एएसआई द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आपने बताया कि फरियादी आनंद गोपाल यादव उम्र 38 वर्ष निवासी चौपरा ने दिनांक 12/10 /2019 को अपनी पुत्री उम्र 14 वर्ष को आरोपी युवक बहला-फुसलाकर ग्राम देवरा निवासी शैलेंद्र यादव पिता रूपन यादव उम्र 20 वर्ष निवासी देवरा द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी जिस पर शाहनगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 226 धारा 364 366 अपराध पंजीबद्ध कर नाबालिक बच्ची का पता तलाश किया गया तथा मोबाइल नंबर लोकेशन साइबर सेल पन्ना से प्राप्त होने पर उसी आधार पर नाथद्वारा स्थान जिला राजसामुद्र राज्य राजस्थान पर मिलने की जानकारी प्राप्त होने पर शाहनगर पुलिस जाकर पता तलाश किया गया अपहृत नाबालिग बच्ची दस्तेयाब कर आरोपी शैलेंद्र यादव को गिरफ्तार कर शाहनगर पुलिस थाना ले आई कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 24/1/2020 को पवई न्यायालय पेश किया गया है



