सिंगरौली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबीअंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह पकड़ाया, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
425

चोरी की 33 मोटरसाइकिलों के साथ गिरोह के 4 सदस्य गिफ्तार

मोटरसाईकिलों के साथ चार अन्र्तराज्यीय चोर गिरफ्तार मोरवा पुलिस ने ऊर्जांचल क्षेत्र के सिंगरौली एवं सोनभद्र जिले में लंबेअरसे से सक्रिय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार ,चोरी की 33 मोटरसाइकिल भीपुलिस ने जप्त की है। शुक्रवार दोपहर को मोरवा थाना परिसर में सिंगरौलीपुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की मोरवा,बरगवांए माड़ा,शक्तिनगरए अनपरा,बीनाए जयंत आदि जगहों से यह चोर शातिराना तरीके से खड़ी बाइक को लेकर फरार हो जाते थे। इसके लिए उन्होंनेएक मास्टर चाभी बना रखी थीए जिसकी मदद से वह बाइक का लॉक खोलकर मिनटोंमें बाइक पार कर देते थे। जिसके कुछ दिनों बाद उसका नंबर प्लेट बदलकर एवंनकली कागजात बनाकर वह बाइक सस्ते दामों में बिक्री को तैयार हो जाते थे।उक्त मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बीते बुधवार को चोरीगई मोटरसाईकिल की पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षकअभिजीत रंजन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिण्डे केनिर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी डॉ कृपाशंकर द्विवेदी के मार्गदर्शन में मोरवानिरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा गठित टीम ने बडग़ड़ निवासी दासारामसिंह गोड़ एवं रामाशंकर सिंह गोड़ के आवास में छापेमारी कर 11 मोटरसाइकिलबरामद की। जिसके विषय में उनके द्वारा कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किया जासका। जिसके बाद पुलिस की सख्ती से पूछताछ के दौरान उन्होंने बाइक चोरी काजुर्म कबूल किया एवं उनकी निशानदेही पर मोरवा निरीक्षक नागेन्द्र प्रतापसिंह द्वारा विभिन्न टीम बनाकर बाइक चोर गिरोह के अन्य सदस्यों की धरपकड़के लिए सिंगरौली एवं सोनभद्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामारी करगिरोह के सदस्यों से चोरी की 33 मोटरसाइकिल बरामद की। जिसका बाजार मूल्य19 लाख 40 हजार बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया किअब तक इस वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्य दासाराम सिंह गोड़ पिता लक्षीमन सिंहगोड़ उम्र 27 वर्ष ग्राम बडग़ड़ थाना मोरवाए रमाशंकर सिंह पिता रामखेलावनसिंह गोड़ उम्र 22 वर्ष निवासी बडग़ड़ए रामलल्लू सिंह गोड़ पिता मटुकधारी सिंह गोड़ उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम जमतिहवा थाना चितरंगी एवं सिपाहीलाल सिंह गोड़ पिता रामाधार सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बडग़ड़ थानामोरवा को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं इस गिरोह के दो सदस्य धनी सिंहगोड़ पिता बाबा उर्फ ताखी सिंह निवासी ग्राम बडग़ड़ एवं सेवालाल कोल पिता गोलहई कोल निवासी ग्राम कतरिहार फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिसछापेमारी कर रही है। इस बाबत उम्मीद जताई जा रही है कि फ रार आरोपियों कीधरपकड़ के बाद क्षेत्र से चोरी गई अन्य मोटरसाइकिलों का भी पता लग सकताहै। उक्त चारों आरोपियों को अपराध क्रमांक 420 धारा 414, 401 ताहि केतहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इनकी रही भूमिकाक्षेत्र के इस बड़े बाइक चोर रैकेट का भंडाफोड़ करने में मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक शीतला यादव, सरनाम सिंह,सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंहए प्रधान आरक्षक राजेश द्विवेदीए राजवर्धन सिंह,जयराम गुप्ता,अजीत सिंह,अमर सिंह,आरक्षक नरेंद्र यादव,अरुणेंद्र पटेल सुबोध सिंह तोमर विजय सिंह सुनील मिश्रा नीरज यादव रविदत्त पांडे विक्रम सिंह की सराहनीय भूमिका रही है

गोबिन्द राज, ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here