आरएसएस ने निकाल पथ संचलन, जगह-जगह हुई पुष्पवर्षा
छतरपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गुरुवार को शहर में पथसंचलन निकालकर विजयादशमी उत्सव मनाया। इसके पहले शहर के पुराने तहसील प्रांगण में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
तहसील परिसर में शाम ४ बजे से आयोजित विजयादशमी महोत्सव में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद बौद्धिक सत्र और प्रार्थना हुई। बाद में घोष बैंड की धुन पर पथसंचलन निकाला गया। संचलन पुरानी तहसील परिसर से शुरू होकर महल रोड, सिटी कोतवाली, चौक बाजार, हटवारा, मऊ दरवाजा, बस स्टैड, जवाहर रोड होते हुए वापस तहसील प्रांगण में आकर खत्म हुआ। इस मौके पर आर एस एस के स्वयंसेवक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
संवाद न्यूज डिप्टी हेड अनुपम गुप्ता की रिपोर्ट